Football
World Cup Opening Ceremony: शकीरा ने अपना नाम लिया वापस, ओपनिंग सेरेमनी में नहीं करेंगी परफॉर्म: follow Live

World Cup Opening Ceremony: शकीरा ने अपना नाम लिया वापस, ओपनिंग सेरेमनी में नहीं करेंगी परफॉर्म: follow Live

Fifa World Cup Opening Ceremony 2022 Live: शकीरा ने अपना नाम लिया वापस, ओपनिंग सेरेमनी में नहीं करेंगी परफॉर्म: follow Live
Fifa World Cup Opening Ceremony 2022 Live: मशहूर सिंगर और डांसर शकीरा (Shakira) क़तर में होने जा रहे वर्ल्डकप के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म (Liver performance) करने वाली थी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। शकीरा अब 20 तारीख को होने वाले उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करती नजर नहीं आएंगी। अभी तक का […]

Fifa World Cup Opening Ceremony 2022 Live: मशहूर सिंगर और डांसर शकीरा (Shakira) क़तर में होने जा रहे वर्ल्डकप के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म (Liver performance) करने वाली थी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। शकीरा अब 20 तारीख को होने वाले उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करती नजर नहीं आएंगी।

अभी तक का फुटबॉल वर्ल्डकप का सबसे पॉपुलर गाना वाका वाका ही है, जो 2010 में शकीरा ने गाया था। शकीरा इस बार उद्घाटन समारोह में भी इसी गाने पर परफॉरमेंस देने वाली थी, लेकिन उन्होंने अब इससे पीछे हटने का फैसला किया है।

Dua Lipa और Rod Stewart पहले ही वर्ल्डकप के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने से मना कर चुकी है। शकीरा ने भी इसमें आने से मना कर दिया है। सिंगर शकीरा ने इसके पीछे पर्सनल कारण बताया है।

क़तर वर्ल्डकप का विरोध, लेकिन क्यों ?

फीफा वर्ल्डकप 2022 के लिए क़तर को 2010 में चुना गया था, तब से लेकर अभी तक इसकी मेजबानी के लिए तेजी से प्रोग्रेस हुई। लेकिन पिछले समय कुछ रिपोर्ट्स आई जिसमे कहा गया कि पिछले 10 सालों में क़तर में मजदूरों की काफी मृत्यु हुई। इसी को लेकर अभी दुनिया भर के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है। पैरिस में मौजूद क़तर एम्बेसी के बाहर लोगों में प्रदर्शन किया। कई फुटबॉल मैचों के दौरान भी बायकाट क़तर फीफा वर्ल्डकप के बैनर नजर आए।

Fifa World Cup 2022 Live: जिस गाने पर वर्ल्डकप में नाचेगी, उसी पर नूरा फतेही ने शेयर किया वीडियो

भारत में कब शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी का प्रोग्राम

भारत में 20 नवंबर यानी रविवार को फीफा वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 8 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। इसमें कई कलाकार भाग लेंगे।

Fifa World Cup Opening Ceremony 2022 Live: फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक

फीफा वर्ल्डकप का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच क़तर में होगा। कुल 32 टीमों के बीच 8 स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 8 ग्रुप में टीमों को बांटा गया है। राउंड 16 के मुकाबले 3 दिसंबर से शुरू होंगे। क्वाटर फाइनल मैच 9 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच 13 और 14 दिसंबर को होंगे। 18 दिसंबर को बेस्ट 2 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick