Football
FIFA Bans AIFF: फीफा के प्रतिबंध का भारतीय फुटबॉल पर पड़ेगा व्यापक असर

FIFA Bans AIFF: फीफा के प्रतिबंध का भारतीय फुटबॉल पर पड़ेगा व्यापक असर

FIFA Bans AIFF: फीफा के प्रतिबंध का भारतीय फुटबॉल पर पड़ेगा व्यापक असर
FIFA Bans AIFF: वैश्विक फुटबॉल संचालक फीफा (Federation Internationale Football Association) द्वारा भारतीय फुटबॉल (Indian Football) पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण प्रतिबंध लगाने के बाद से शीर्ष खिलाड़ियों के साथ-साथ आईएसएल (Indian Super League) और आई-लीग क्लबों में भी काफी तनाव है। इस खबर (Football News) से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए जुड़े […]

FIFA Bans AIFF: वैश्विक फुटबॉल संचालक फीफा (Federation Internationale Football Association) द्वारा भारतीय फुटबॉल (Indian Football) पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण प्रतिबंध लगाने के बाद से शीर्ष खिलाड़ियों के साथ-साथ आईएसएल (Indian Super League) और आई-लीग क्लबों में भी काफी तनाव है। इस खबर (Football News) से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए।

फीफा कानून के अनुच्छेद 13 के अनुसार, विश्व फुटबॉल शासी निकाय की महासचिव फातमा समौरा द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ‘एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) का प्रतिनिधित्व करने वाले क्लबों और टीमें तब तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की हकदार नहीं हैं, जब तक कि निलंबन हटा नहीं लिया जाता।’

बयान के मुताबिक, ‘‘इसका मतलब यह भी है कि फीफा और/या एएफसी के किसी भी विकास कार्यक्रम, पाठ्यक्रम या प्रशिक्षण से एआईएफएफ और उसके किसी सदस्य या अधिकारी को कोई फायदा नहीं मिलेगा।’’

एआईएफएफ से जुड़ी सीनियर पुरुष टीमें पर हालांकि 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत तक एएफसी एशियाई कप में भाग लेने के लिए कोई तत्काल खतरा नहीं है लेकिन अगले कुछ महीनों में आयोजित होने वाले क्लबों और आयु-वर्ग की राष्ट्रीय टीमों के लिए निर्धारित मुकाबलों को लेकर पेंच फंस सकता है।

यह भी देखें – Asia Cup 2022 All Team Squad: भारत-पाकिस्तान समेत 6 टीमों के बीच भिड़ंत, देखें सभी टीमों के स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स लिस्ट

FIFA Bans AIFF : जिन टूर्नामेंटों पर खतरा मंडरा सकता है उनकी सूची इस प्रकार है।

1- भारतीय पुरूष राष्ट्रीय टीम

फीफा का प्रतिबंध अगर जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो वियतनाम (24 सितंबर) और सिंगापुर (27 सितंबर) के खिलाफ दो मैत्री अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द हो जाएंगे।

कुछ साल पहले तक भारतीय पुरुष टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत टीमों के साथ खेलने को नहीं मिलता था लेकिन क्रोएशियाई मुख्य कोच इगोर स्टिमैक के आने के बाद चीजें बदली थी।

2- उज्बेकिस्तान में गोकुलम केरल की महिला टीम का एएफसी कप का मैच

इंडियन वुमेन लीग चैंपियन गोकुलम केरल 23 अगस्त को उज्बेकिस्तान के कार्शी में घरेलू टीम सोग्डियाना-डब्ल्यू के खिलाफ एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है। टीम 26 अगस्त को ईरान के बाम खातून एफसी से भिड़ेगी। लेकिन अब इन मैच पर संशय बन गया है।

FIFA Bans AIFF, Football News, Indian Football, Federation Internationale Football Association

3- मोहन बागान का एफएफसी कप में अभियान

मोहन बागान को सात सितंबर को एएफसी कप के अंतर-क्षेत्रीय सेमीफाइनल में भाग लेना है लेकिन इसके लिए एएफसी के वेबसाइट पर जारी आठ टीमों की सूची में इस टीम का नाम नहीं है।

4- एएफसी अंडर 20 में भारत के अभियान पर खतरा

इराक में भारत को 14 सितंबर से शुरु होने वाले एएफसी अंडर-20 क्वालीफायर मैचों में भाग लेना है। हाल ही में कोच एस वेंकटेश की देखरेख में अंडर -20 सैफ कप जीतने वाली भारतीय टीम को इस प्रतियोगिता में मेजबान इराक, ऑस्ट्रेलिया और कुवैत के साथ बेहद मुश्किल ग्रुप में रखा गया है।

Federation Internationale Football Association, AIFF, Indian Football, FIFA Bans AIFF

5 – भारत बड़े पैमाने पर फीफा अनुदान गंवा सकता है

पता चला है कि फीफा ने कथित तौर पर पिछले तीन वर्षों में तीन मिलियन डालर (आज के दर से लगभग 24 करोड़ रूपये) के अनुदान को मंजूरी दी है। इस पैसे का इस्तेमाल एआईएफएफ देश में जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास के लिए करता है। यदि प्रतिबंध जारी रहता है, तो एआईफएफ को मिलने वाले सालाना 500,000 डॉलर के अनुदान का नुकसान हो सकता है। (भाषा)

इस खबर (Football News) से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick