Cricket
IND vs SA 1st Test को बॉक्सिंग डे टेस्ट क्यों कहा जा रहा है? जानिए वजह

IND vs SA 1st Test को बॉक्सिंग डे टेस्ट क्यों कहा जा रहा है? जानिए वजह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी कहा जा रहा है।

What is Boxing Day Test: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Boxing Day Test) के बीच मंगलवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी कहा जा रहा है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को भी बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है। ऐसा क्यों? तो चलिए बॉक्सिंग डे के पीछे का राज क्या है।

क्या होता है बॉक्सिंग डे?

दरअसल, 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने के ठीक अगले दिन यानी 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है। ये दिन उन लोगों को सलाम करने का दिन होता है, जिन्होंने क्रिसमस के दिन भी छुट्टी न लेकर अपने काम में लगे रहते हैं और अपना दायित्व निभाते हैं। इस दिन लोग एकदूसरे को गिफ्ट देते हैं। यही वजह है कि इस दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाने लगा। यही नहीं, इस दिन किसी भी मेहक में दर्शकों की संख्या भी काफी होती है और लोग स्टेडियम मैच देखने पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में भारत के पास साउथ अफ्रीका में 30 साल बाद इतिहास रचने का मौका

भारतीय टीम का बॉक्सिंग डे टेस्ट रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने अभी तक कुल 17 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं, जिनमें उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच में जीत हासल हुई है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ एक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल IND vs SA पहले टेस्ट में 34 रन बनाते ही हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि

भारत और साउथ अफ्रीका के टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 17 जीते हैं। वहीं, 10 मुकाबले ड्रा रहे हैं। आपको बात दें कि 1992 से लेकर अभी तक भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। साउथ अफ्रीका में भारत ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 12 में उसे हार और मात्र 4 मैचों में जीत हासिल हुई है। जबकि 7 मैच ड्रा रहे हैं।

Editors pick