Cricket
PAK vs AUS: सेमीफाइनल में हारने के बाद स्टेडियम में रोने लगा ‘वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए’ बोलने वाला पाकिस्तानी फैन, जानिए इस बार क्या कहा; Watch Video

PAK vs AUS: सेमीफाइनल में हारने के बाद स्टेडियम में रोने लगा ‘वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए’ बोलने वाला पाकिस्तानी फैन, जानिए इस बार क्या कहा; Watch Video

PAK vs AUS: सेमीफाइनल में हारने के बाद स्टेडियम में रोने लगा ‘वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए’ बोलने वाला पाकिस्तानी फैन, जानिए इस बार क्या कहा; Watch Video
T20 World Cup, Pakistan fan Momin Saqib, T20 World Cup semi final, Pakistan vs Australia: पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों रोमांचक हार का सामना करना पडा। टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में भी टीम ने अच्छा टारगेट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को […]

T20 World Cup, Pakistan fan Momin Saqib, T20 World Cup semi final, Pakistan vs Australia: पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों रोमांचक हार का सामना करना पडा। टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में भी टीम ने अच्छा टारगेट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने से रोक नहीं सके। वहीं टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने पर पाकिस्तानी फैंस काफी निराश है। पाकिस्तान के वायरल क्रिकेट फैन मोमिन साकिब (Momin Saqib) भी टीम की इस हार से काफी दुखी हैं।

PAK vs AUS, T20 World Cup semi final: मोमिन साकिब, जोकि पाकिस्तान टीम की 2019 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर अपनी रिएक्श की वजह से काफी फेमस हो गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)


PAK vs AUS, T20 World Cup semi final: मोमिन साकिब ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”मेरा घर जाने का दिल नहीं कर रहा। मैच हारें हो तो दुख होगा। लड़कों ने अच्छा खेला है। उन्होंने लगातार मैच जीते हैं। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला।”

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: सेमीफाइनल से एक दिन पहले तक ICU में भर्ती थे Mohammad Rizwan, दिखाया जज्बा और उतर गए मैदान पर

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था।

Editors pick