Cricket
रोहित ने एशिया कप फाइनल में उतरते ही रचा इतिहास, 250 वनडे मैचों के साथ सचिन, धोनी की एलीट लिस्ट में शामिल

रोहित ने एशिया कप फाइनल में उतरते ही रचा इतिहास, 250 वनडे मैचों के साथ सचिन, धोनी की एलीट लिस्ट में शामिल

रोहित शर्मा ने पूरे किए 250 वनडे और 450 इंटरनेशनल मुकाबले
एशिया कप 2023 फाइनल में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही 250 वनडे औऱ 450 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप 2023 फाइनल (Asia Cup 2023 Final) में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, रोहित ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450वां मुकाबला खेला है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में उनके 250 वनडे मुकाबले (Rohit Sharma 250th Match) भी हो गए है। इसके साथ ही एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित भारत के लिए 450 इंटरनेशनल (Rohit Sharma 450th International Match) मैच खेलने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। दरअसल, उन्होंने फाइनल मैच खेलती ही इतिहास रच दिया है। रोहित ने अपने करियर में 250 वनडे मुकाबले भी पूरे कर लिए है और ऐसा करने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए है। इसके अलावा उन्होंने 450 इंटरनेशनल मुकाबले भी पूरे कर लिए है और ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं।

450 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। उन्होंने 664 इंटरनेशनल मैच खेले। इसके बाद एमएस धोनी 535 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली 505 इंटरनेशनल मुकाबलों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। राहुल द्रविड़ 504 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भी 450 मुकाबले पूरे कर लिए है और ऐसा करना वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।

250 वनडे मैच खेलने वाले नौवें भारतीय खिलाड़ी

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने अपने करियर में 463 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसके बाद एमएस धोनी 347 मैचो के साथ दूसरे स्थान पर हैं। राहुल द्रविड़ 340 मैचो के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन 334 मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं। सौरव गांगुली ने 308 वनडे मैच खेले हैं और पांचवे स्थान पर हैं। युवराज सिंह ने 301 वनडे मुकाबले खेले हैं। विराट कोहली ने अब तक 280 वनडे मैच खेले हैं। अनिल कुंबले ने 269 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने 250 वनडे खेल लिए हैं और ऐसा करने वाले नौवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Editors pick