Cricket
‘हार्दिक पांड्या चांद से उतरकर आया है क्या’ प्रवीण कुमार ने लगाई लताड़

‘हार्दिक पांड्या चांद से उतरकर आया है क्या’ प्रवीण कुमार ने लगाई लताड़

‘हार्दिक पंड्या चांद से उतरकर आया है क्या’ प्रवीण कुमार ने लगाई लताड़
Praveen Kumar on Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के तीनों फॉर्मेट नहीं खेलने पर गुस्साए प्रवीण कुमार। देखें उन्होंने क्या कुछ कहा।

हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने एक शो में कहा कि उन्हें तीनों फॉर्मेट खेलने चाहिए। उन्होंने 60-70 टेस्ट थोड़ी ना खेल लिए हैं जो सिर्फ टी20 फॉर्मेट अब खेलेंगे। साथ में उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को धमकाना चाहिए उसे।

शो में बात बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ऊपर हो रही थी। जैसा आप जानते हो कि कुछ दिनों पहले बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बाहर हुए थे, जो डोमेस्टिक नहीं खेल रहे थे। प्रवीण कुमार ने इसको लेकर कहा कि बोर्ड ने बिलकुल सही किया। उन्हें क्रिकेट खेलना होगा, ईशान हो, अय्यर हो या फिर पांड्या ही क्यों ना हो।

इस पर शो के होस्ट ने कहा कि पांड्या को तो बिना खेले कॉन्ट्रैक्ट मिल गया। इस पर प्रवीण कुमार ने कहा, “तो मैं वही बोल रहा हूं ना, ये चांद से उतरकर थोड़ी ना आया है। उसे भी खेलना चाहिए।”

View this post on Instagram

A post shared by ROHIT45 FC ⚡️❤️ (@kpsa.45)

BCCI को इसे धमकाना चाहिए- प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार ने कहा, “क्यों इसके (पांड्या) लिए अलग नियम है। ये चांद से थोड़ी आया है। इसे भी बोर्ड को धमकाना चाहिए।”

यह भी देखेंRCB unbox event 2024: इंग्लैंड का डीजे Alan Walker मचाएगा चिन्नास्वामी में धमाल

होस्ट ने कहा कि अंदर से खबर आई कि हार्दिक ने कहा कि मैं टी20 खेल लूंगा। इस पर प्रवीण ने कहा, “क्यों खेल लेगा, तीनों फॉर्मेट खेल ना। या तूने 60-70 टेस्ट खेल लिए हैं जो सिर्फ टी20 खेलेगा।”

Editors pick