Cricket
कोलकाता की बजाय KKR टीम का जहाज पहुंचा गुवाहाटी, खिलाड़ियों में फैला पैनिक

कोलकाता की बजाय KKR टीम का जहाज पहुंचा गुवाहाटी, खिलाड़ियों में फैला पैनिक

KKR की फ्लाइट को अचानक गुवाहाटी की तरफ मोड़ा, जानें वजह
KKR की उड़ान लखनऊ से शाम 5:45 बजे (IST) रवाना हुई और शाम 7:25 बजे (IST) तक कोलकाता पहुंचने वाली थी।

IPL 2024 KKR Flight: केकेआर फैंस के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स की कोलकाता जाने वाली चार्टर उड़ान को शहर के खराब मौसम के कारण गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया है। उनकी उड़ान लखनऊ से शाम 5:45 बजे (आईएसटी) रवाना हुई और शाम 7:25 बजे (आईएसटी) तक कोलकाता पहुंचने वाली थी। लेकिन खराब मौसम के बाद हवाई जहाज का रास्ता बदला गया।

KKR की टीम का जहाज पहुंचा गुवाहाटी

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को ले जाने वाली फ्लाइट गुवाहाटी में सुरक्षित रूप से उतर गई है और उनकी यात्रा की आगे की व्यवस्था होने तक पूरी टीम फिलहाल वहीं है। केकेआर के अधिकारियों ने इस खराब स्थिति के बारे में जानकारी दी। “कोलकाता में खराब मौसम के कारण, केकेआर चार्टर उड़ान को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया है। हम अभी यहीं उतरे हैं।”

केकेआर ने आखिरी बार रविवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें 98 रन से मुकाबला जीता था। शनिवार को ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होना है। नाइट राइडर्स 11 मैचों में 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।

Editors pick