Cricket
IND vs AUS: जोश इंगलिस का धमाका, 47 गेंदों में जड़ा अपना पहला T20I शतक

IND vs AUS: जोश इंगलिस का धमाका, 47 गेंदों में जड़ा अपना पहला T20I शतक

जोश इंगलिस ने भारत के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक महज 47 गेंदों में ठोका।
Josh Inglis: ऑस्ट्रेलिया के जोश इंगलिस ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में महज 47 गेंदों में जड़ा अपना पहला टी20 शतक

Josh inglis 47-ball T20 Hundred: जोश इंगलिस ने गुरुवार (23 नवंबर) को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में महज 47 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से तूफानी शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ये टी20 क्रिकेट में इंगलिस का पहला फिफ्टी स्कोर है और उसे ही उन्होंने शतक में भी बदल दिया। साथ ही ये इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जोस इंगलिस का पहला शतक है।

इंगलिस 50 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से पारी के 18वें ओवर में 110 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट हुए। लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 रन तक पहुंंच चुका था।

इंगलिस के जोरदार शतक की मदद से पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। इंगलिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

जोश इंगलिस ने उड़ाई भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट 31 रन पर मैथ्यू शॉर्ट के रूप में सस्ते में गिरने के बाद जोश इंगलिस ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर आतिशी बैटिंग की।

इंगलिस ने स्मिथ के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों ओर मनमाफिक अंदाज में शॉट लगाए। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में रवि बिश्ननोई की गेंद पर छक्का जड़कर अपना पहला टी20 अर्शतक पूरा किया।

इंगलिस ने स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए महज 67 गेंदों में 130 रन की तूफानी साझेदारी की। स्मिथ के 161 रन के स्कोर पर 41 गेंदों में 52 रन बनाकर रन आउट होने के बाद भी इंगलिस ने अपना अटैक जारी रखा।

17वें ओवर में उन्होंने अर्शदीप सिंह के ओवर में लगातार दौ चौके जड़ते हुए अपना पहला टी20 शतक 47 गेंदों में ठोक दिया। अर्शदीप के इस ओवर में इंगलिस ने 4 चौके जड़े और ऑस्ट्रेलिया ने 18 रन बटोरे।

इंगलिस ने खासतौर पर स्पिनर रवि बिश्नोई को निशाना बनाया और उनके लगातार दो ओवरों में (12वें, 15वें ओवर में) 5 छक्कों और 1 चौके समेत 39 रन ठोक डाले, जिसमें स्मिथ ने केवल तीन सिंगल लिए थे।

आईपीएल 2024 नीलामी में इंगलिस पर लग सकती है बड़ी बोली

भारत के खिलाफ पहले टी20 में इंगलिस ने जिस अंदाज में लंबे-लंबे छक्के लगाए, उससे ना केवल फैंस बल्कि आईपीएल टीमें भी जरूर हैरान होंगी। महज कुछ दिनों बाद (19 दिसंबर) होने वाली आईपीएल नीलामी में जोश इंगलिस की इस पारी के बाद बड़ी बोली लगने की उम्मीद है और इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मच सकती है।

हालांंकि जोश इंगलिस ने पिछली आईपीएल नीलामी में अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन इस बार उन्हें कई खरीदार मिल सकते हैं।

इंगलिस ने2022 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

28 साल के जोस इंगलिस ने इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 वनडे और 12 टी20 मैच खेले थे। उन्होंने फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू और जून 2022 में श्रीलंका के ही खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

इंगलिस ने इस मैच से पहले 18 वनडे में 2 हाफ सेंचुरी की मदद से 302 रन बनाए हैं जबकि 12 टी20 इंटरनेशल मैचों में उनके नाम 265 रन दर्ज थे।

इंगिलस 2019 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे और पूरे टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते रहे। हालांंकि वर्ल्ड कप में वह बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। लेकिन अब वर्ल्ड कप के ठीक बाद उन्होंने के खिलाफ पहले ही टी20 में शतक जड़ते हुए अपना पहला इंटरनेशनल सैंकड़ा जमा दिया है।

Editors pick