Cricket
IPL New Teams Controversy: हितो में टकराव का आरोप, Sourav Ganguly को होना पड़ेगा मोहन बागान से अलग, जानिए पूरा मामला

IPL New Teams Controversy: हितो में टकराव का आरोप, Sourav Ganguly को होना पड़ेगा मोहन बागान से अलग, जानिए पूरा मामला

IPL New Teams Controversy: हितो में टकराव का आरोप, Sourav Ganguly को होना पड़ेगा मोहन बागान से अलग, जानिए पूरा मामला
IPL New Teams Controversy: Ganguly to exit ATK Mohun Bagan? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर चर्चा में हैं, और उन पर हितों के टकराव का आरोप लग रहा है। दरअसल ये पूरा मामला RPSG Ventures के लखनऊ टीम (Lucknow Franchise) खरीदने के बाद उठ रहा है। गांगुली भारतीय फुटबॉल लीग की […]

IPL New Teams Controversy: Ganguly to exit ATK Mohun Bagan? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर चर्चा में हैं, और उन पर हितों के टकराव का आरोप लग रहा है। दरअसल ये पूरा मामला RPSG Ventures के लखनऊ टीम (Lucknow Franchise) खरीदने के बाद उठ रहा है। गांगुली भारतीय फुटबॉल लीग की टीम मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) के मालिकाना हक से अलग हो सकते हैं। Sanjeev Goenka ने भी इसके संकेत दिए हैं कि सौरव गांगुली मोहन बागान टीम (ATKMB) के बोर्ड से अलग हो सकते हैं।

IPL New Teams Controversy: Sourav Ganguly होंगे मोहन बागान से अलग?

बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों के नामों का एलान किया था। RPSG Ventures ने लखनऊ फ्रैंचाइज़ी (Lucknow Franchise) के लिए बोली जीती थी। संजीव गोयनका जो एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) के प्रिंसिपल ओनर हैं, उन्होंने CNBC-TV18 से कहा- सौरव गांगुली ने दो बोर्ड में पद के कारण हितों के टकराव से बचने के लिए बोर्ड से रिजाइन देने का फैसला किया है।

गोयनका ने कहा- मुझे लगता है कि वह (Sourav Ganguly) मोहन बागान से पूरी तरह अलग होने जा रहे हैं, शायद आज। लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया है तब उन्होंने कहा- ये सौरव गांगुली को घोषणा करनी होगी। उन्होंने इसको लेकर पहले ही अंदेशा जाहिर करने के लिए माफी भी मांगी।

यह भी पढ़ें – लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने InsideSport से कहा, ‘हम अपनी टीम के लिए सही कीमत अदा कर रहे हैं’

IPL New Teams Controversy: Ganguly to exit ATK Mohun Bagan?

सौरव गांगुली क्यों होंगे मोहन बागान से अलग? कोलकाता गेम्स और स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ATKMB टीम की मालिक है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सौरव गांगुली के साथ संजीव गोयनका, हर्षवर्धन और उत्सव पारेख सह मालिक है। सौरव गांगुली आधिकारिक प्लेटफॉर्म के डायरेक्टर भी चुने गए थे।

InsideSport से बातचीत में बीसीसीआई के कई अधिकारियों ने कहा- ये पूरी तरह हितों के टकराव का मामला है, और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इन्हे लेकर सावधानी बरतनी चाहिए।

टी20 वर्ल्डकप 2021 से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि सौरव गांगुली के क्लब से अलग होने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बीसीसीआई और सौरव गांगुली की तरफ से भी इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं दी गई है।

IPL New Teams Controversy: Ganguly to exit ATK Mohun Bagan?

खतरे में हैं CVC Ventures की डील? एक तरफ RPSG Ventures और सौरव गांगुली के हितों के टकराव का मामला है, तो वहीं सीवीसी कैपिटल (CVC Capital Ventures) के अहमदाबाद टीम खरीदने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि CVC Capital की अहमदाबाद टीम के लिए हुई डील टूट सकती है, क्योंकि उन पर सट्टे की कंपनियों के इन्वेस्टमेंट का आरोप है।

रिपोर्ट के अनुसार सीवीसी वेंचर की आईपीएल फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद के लिए डील टूट सकती है। इसका कारण उनका सट्टे की कंपनी से संपर्क होना बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार- कई बेटिंग कंपनियों का पैसा यहां लगा हुआ है। वैसे ये हैरान करने वाला है कि अगर कंपनी में इस तरह की गतिविधियां है, और एक लंबे वेरिफिकेशन के बाद भी बीसीसीआई ये पता नहीं लगा सकी।

InsideSport ने जब बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से पूछा तो उन्होंने कहा- अभी तक इसको लेकर कोई भी शिकायत नहीं मिली है।

Editors pick