Cricket
आईपीएल 2023 फाइनल में सीएसके के लिए ये खिलाड़ी होंगे गेम चेंजर

आईपीएल 2023 फाइनल में सीएसके के लिए ये खिलाड़ी होंगे गेम चेंजर

आईपीएल 2023 फाइनल में सीएसके के लिए ये खिलाड़ी होंगे गेम चेंजर
आईपीएल (IPL) 2023 सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जहां प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। फिलहाल पहले क्वॉलिफायर में गुजरात को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फाइनल (IPL 2023 Final) में पहुंचने वाली पहली टीम बनी हैं। जो दूसरे क्वॉलिफायर में जीतने वाली टीम के साथ फाइनल में भिड़ेगी। […]

आईपीएल (IPL) 2023 सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जहां प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। फिलहाल पहले क्वॉलिफायर में गुजरात को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फाइनल (IPL 2023 Final) में पहुंचने वाली पहली टीम बनी हैं। जो दूसरे क्वॉलिफायर में जीतने वाली टीम के साथ फाइनल में भिड़ेगी। बता दें कि, दूसरा क्वॉलिफायर गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। फिलहाल, फाइनल में चेन्नई के लिए कौन से खिलाड़ी गेम चेंजर बन सकते हैं एक नजर उन पर डालते हैं।

रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने पहले क्वालिफायर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरे मुकाबले में सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 60 रन बनाए थे। जिसके बाद फाइनल में भी उम्मीद की जा रही है कि वो ड्वेन कॉनवे के साथ मिलकर बेतरीन पारी खेलेंगे। इस पूरे सीजन में अभी तक गायकवाड़ ने 15 मैचों में 14 पारियों में 43.38 के औसत और 146.87 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं। वहीं वे रनों के मामले में ड्वोन कॉन्वे (15 मैचों में 625 रन) के बाद सीएसके के लिए सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

ड्वेन कॉन्वे

वहीं दूसरे बल्लेबाज हैं ड्वेन कॉन्वे जो ना बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। बल्कि चेन्नई को फाइनल में जीत दिलाने का दम भी रखते हैं। कॉन्वे चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 625 रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में यानी पहले क्वॉलिफायर मैच में उन्होंने 34 गेंद में 40 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी जड़े। इसलिए कॉन्वे भी सीएसके के लिए गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं।

शिवम दुबे

सीएसके के मीडिय ऑर्डर के बल्लेबाज शिवम दुबे आईपीएल 2023 में तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के फीते खोलने का काम किया है। हालांकि, पिछले मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला और वो गुजरात के गेंदबाज नूर अहमद के शिकार बन गए। लेकिन फाइनल में गेंदबाजों को उनसे बचना होगा। इस सीजन में उनके बल्ले से अबतक 33 छक्के निकले हैं। जिस कारण फाइनल में वो फाफ डु प्लेसिस (36 छक्के) को भी पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल इस मामले में वो अभी दूसरे नंबर पर हैं।

रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ना सिर्फ गेंद और बल्ले बल्कि अपनी फील्डिंग के लिए भी क्रिकेट प्रेमियों के चहेते हैं। उन्होंने हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है साथ ही टीम के लिए कई बार संकटमोचन का काम किया है। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में उन्होंने 150 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है। जबकि 2500 रन भी उन्होंने पूरे किए हैं। पहले क्वॉलिफायर मुकाबले में भी उन्होंने सीएसके के लिए 22 रन की अहम पारी खेली। साथ ही 2 विकेट भी झटके। इसलिए फाइनल में भी वो अपना जादू दिखा सकते हैं।

मथीशा पथिराना

21 वर्षीय मथीशा पथिराना भी चेन्नई के लिए फाइनल मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। दरअसल, इस युवा गेंदबाज ने पिछले साल 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। जहां सीएसके ने उन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन पिछले साल उन्होंने सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले। हालांकि, इस साल उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पथीराना ने इस साल 11 मैचों में 19.24 की औसत से 7.72 इकोनॉमी रेट के साथ 17 विकेट झटके हैं। जबकि उनका बेस्ट 3/15 रहा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick