Uncategorized
INDW vs NZW: पहले वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों भारतीय महिला टीम को मिली हार, मिताली राज का अर्धशतक बेकार

INDW vs NZW: पहले वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों भारतीय महिला टीम को मिली हार, मिताली राज का अर्धशतक बेकार

INDW vs NZW: पहले वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों भारतीय महिला टीम को मिली हार, मिताली राज का अर्धशतक बेकार
INDW vs NZW: भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच (INDW vs NZW 1st ODI) शनिवार को क्वींसलैंड में खेला गया जिसमें भारतीय महिला टीम को मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों 62 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले […]

INDW vs NZW: भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच (INDW vs NZW 1st ODI) शनिवार को क्वींसलैंड में खेला गया जिसमें भारतीय महिला टीम को मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों 62 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंँड ने सूजी बेट्स (Suzie Bates) की शतकीय पारी की बदौलत 275 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला टीम 49.4 ओवर में 213 रनों पर ढेर हो गई। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

INDW vs NZW: मिताली का पिछली 11 पारियों में 7वां अर्धशतक

कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के अर्धशतक के अलावा भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे। अपना 221वां वनडे खेल रही 39 वर्षीय मिताली ने शानदार फॉर्म कायम रखते हुए पिछली 11 पारियों में 7वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 73 गेंद में 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। भारतीय महिला टीम ने पिछले वनडे में गत वर्ष सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य 265 रन को हासिल करके जीत दर्ज की थी। उस जीत के साथ भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया का 26 मैचों का जीत का सिलसिला भी तोड़ा था।

4 देशों के खिलाफ 1-1 हजार रन बनाकर चार्लोट एडवडर्स की बराबरी की

मिताली ने वनडे क्रिकेट में 4 अलग-अलग टीमों आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 हजार रन पूरे करने के साथ ही चार्लोट एडवडर्स की बराबरी भी कर ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वनडे में 1000 रन पूरे करने वाली वह पहली भारतीय क्रिकेटर हो गई। यस्तिका भाटिया ने उनका बखूबी साथ दिया जो तीसरे नंबर पर उतरी। उन्होंने 63 गेंद में 41 रन बनाए और दोनों ने 88 रन की साझेदारी की। हेली जेनसेन की शॉर्ट गेंद पर हालांकि वह अपना विकेट गंवा बैठी।

हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी

भारत को हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के खराब फॉर्म का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है । बिग बैश लीग (BBL) में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रही हरमनप्रीत ने 22 गेंद में 10 रन बनाए। पिछली 5 पारियों में उनका स्कोर 10, 16, 19, 1 और नाबाद 30 रहा है। 4 मार्च से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले भारत के लिए यह चिंता का सबब है। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के क्वारंटाइन का समय बढाए जाने से भी भारत की बल्लेबाजी कमजोर लग रही है।

सूजी बेट्स ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया

इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने अपना 11वां वनडे शतक लगाया लेकिन भारत ने आखिरी 5 विकेट 25 रन के भीतर लेकर मेजबान को 48.1 ओवर में 275 रन पर रोक दिया। सूजी को 14 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब पूजा वस्त्राकर की गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़़ ने प्वाइंट में उनका कैच छोड़ा। इसका पूरा फायदा उठाकर सूजी ने 111 गेंद में 10 चौकों की मदद से 106 रन बनाए।

IPL 2022 Auction: क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick