Cricket
INDW vs NZW: मिताली राज के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन पूरे

INDW vs NZW: मिताली राज के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन पूरे

INDW vs NZW: मिताली राज के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन पूरे
INDW vs NZW: भारत और न्यूजीलैंड (INDW vs NZW ODI Series) की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेला जा रहा है। मंगलवार (15 फरवरी) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तान मिलाती राज (Mithali Raj) ने 81 गेंद में 66 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसके […]

INDW vs NZW: भारत और न्यूजीलैंड (INDW vs NZW ODI Series) की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेला जा रहा है। मंगलवार (15 फरवरी) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तान मिलाती राज (Mithali Raj) ने 81 गेंद में 66 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला वनडे में बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाली वह पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान 145 वनडे की 129 पारियों में हासिल किया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

INDW vs NZW: बेलिंडा क्लार्क और चार्लोट एडवर्ड्स से आगे निकली

मिताली के नाम एक कप्तान के रूप में 55.9 की औसत से 5030 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उनके बाद ऑस्ट्रेललिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) का नाम आता है। बेलिंडा ने वनडे मैच की 97 पारियों में 47.1 की औसत से 4150 बनाए हैं। वहीं, चार्लोट ने इंग्लैंड की कप्तान के रूप में 107 पारियों में 38.7 की औसत से 3523 बनाए हैं। न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान और वर्तमान में टीम की महत्वपूर्ण सदस्य सूजी बेट्स (Suzie Bates) के नाम 72 पारियों में 51.8 की औसत से 3214 रन दर्ज है।

यह भी देखें- INDW vs NZW 2nd ODI: महिला न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय महिला टीम को 3 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की

एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड ध्वस्त

दाएं हाथ की 39 वर्षीय मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पुरुष टीम के पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। आपकों बता दें कि मिताली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली के नाम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 739 रन हो गए हैं। वहीं, धोनी ने 723 और अजहर ने 678 रन बनाए हैं।

दूसरे वनडे में भारतीय टीम को मिली हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को क्वींसटाउन में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने कप्तान मिताली (नाबाद 66) और रिचा घोष (65) की अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट पर 270 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 गेंद और 3 विकेट शेष रहते मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड की एमेलिया केर ने 119 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने बल्ले के अलावा गेंद से भी काफी प्रभावित किया। एमेलिया को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick