Cricket
INDW vs AUSW 1st ODI Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

INDW vs AUSW 1st ODI Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

INDW vs AUSW 1st ODI Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
INDW vs AUSW 1st Odi Pitch Report: तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच मुंबई में खेला जाएगा।

INDW vs AUSW 1st ODI Pitch Report: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत के हाथों में होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान एलिस हीली संभालेंगी। आइये जानते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम मुंबई की पिच (Wankhede Stadium Pitch Report) किसके लिए फायदेमंद साबित होगी।

Wankhede Stadium की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग विकेट मानी जाती है और यहां की बॉउंड्री छोटी होती है। शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना ज्यादा रहती है, जबकि स्पिनरों को थोड़ी मदद करने के लिए भी यह पिच जानी जाती है। लेकिन छोटी बॉउंड्री स्पिन गेंदबाजों के लिए समस्या हो सकती है।

इस मैदान पर कुल 34 अंतराष्ट्रीय वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 16 मुकाबले जीत हैं, ऐसे में कप्तान इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी।

मैच डिटेल्स:

MatchIndiaW vs AustraliaW, 1st ODI
Date & TimeThursday, December 28 & 1:30 PM
VenueWankhede Stadium, Mumbai
Live Broadcast & StreamingSports 18 & Jio Cinema

मुंबई की Weather Report

Weathercom द्वारा प्रदान किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मुंबई में गुरूवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की 24 प्रतिशत संभावना है और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

Editors pick