Cricket
IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें- Check Out

IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें- Check Out

IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें- Check Out
IND vs ZIM LIVE: गुरुवार से भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। वहीं ये मुकाबले हरारे में ही खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ने बुधवार को नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। बता दें कि, ये सीरीज टीम इंडिया केएल राहुल […]

IND vs ZIM LIVE: गुरुवार से भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। वहीं ये मुकाबले हरारे में ही खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ने बुधवार को नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। बता दें कि, ये सीरीज टीम इंडिया केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व में खेलेगी जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। IND vs ZIM की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। साथ ही इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज की कोचिंग की कमान वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस पर लंबा वक्त गुजारा। इस दौरान बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर की। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल के अलावा इशान किशन नजर आए। तो वहीं कप्तान राहुल ने भी जमकर बैटिंग प्रैक्टिस की।

यह भी पढ़ें: IND vs ZIM LIVE Score: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल पर रहेंगी सभी की नजरें

इस सीरीज में भारतीय कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी। टी20 प्रारूप में भारत के शीर्ष क्रम का अभिन्न अंग माने जाने वाले राहुल इस सीरीज में अपनी चिर-परिचित लय हासिल करने की पूरी कोशिश में होंगे। हर्निया की सर्जरी के कारण राहुल दो महीने बाद टीम में लौटे हैं। उनके सामने चुनौती टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका बरकरार रखने और पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी की होगी।

भारत के पास मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज जबकि शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल जैसे हरफनमौला भी हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश को हराने के बाद जिम्बाब्वे की कोशिश भारत जैसी मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देने की होगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick