Cricket
रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में भारत के पास साउथ अफ्रीका में 30 साल बाद इतिहास रचने का मौका

रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में भारत के पास साउथ अफ्रीका में 30 साल बाद इतिहास रचने का मौका

भारत के पास साउथ अफ्रीका में 30 साल बाद इतिहास रचने का मौका
26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। जानिए टेस्ट में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में कैसा रिकॉर्ड रहा है।

IND vs SA Test Series History and Records: भारतीय टीम सेंचूरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयार है। 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। भारत ने पहली बार 1992 में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर जाकर पहला टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें से 3 मैच ड्रा रहे और 1 मैच अफ्रीका ने जीतकर सीरीज भी अपने नाम की।

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के 8 दौरे किए

इसके बाद से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के 8 दौरे किए, जिसमें कभी भी टीम इंडिया कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी। ऐसे में इसबार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में टेस्ट सीरीज जीतकर एक नया सुनहरा इतिहास लिखने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू, अश्विन की नहीं मौका, आकाश चोपड़ा ने की प्लेइंग 11 की भविष्यवाणी

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली टेस्ट जीत 2006 में हासिल की थी, हालांकि उस दौरान भी भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2 -1 से गंवानी पड़ी थी। उसके बाद भारतीय टीम 2010 में अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कराने में कामयाब रही थी। लेकिन टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

रोहित, विराट और बुमराह पर निगाहें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी। दोनों ही खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस है, क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद से दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके आबाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे में उनके बल्ले का कमाल साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को पहली टेस्ट सीरीज जीत दिलाने में अहम् रोल निभाएगा।

इसके अलावा साउथ अफ्रीका की तीज और बाउंसी पिचों पर जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारत का तेज गेंदबाजी विभाग पर भी काफी दारोमदार होगा।।

आपको बता दें कि भारत ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट सीरीज जीती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका भारतीय धरती पर एक सीरीज जीतने में कामयाब हुआ है।

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड

साल  व‍िजेतासीरीज का अंत
1992/93दक्षिण अफ्रीका    1-0 (4)
1996/97  दक्षिण अफ्रीका  2-0 (3)
2001/02दक्षिण अफ्रीका   1-0 (2)
2006/07 दक्षिण अफ्रीका     2-1 (3)
2010/11  सीरीज ड्रॉ 1-1 (3)
2013/14   दक्षिण अफ्रीका 1-0 (2)
2017/18    दक्षिण अफ्रीका  2-1 (3)
2021/22   दक्षिण अफ्रीका 2-1 (3)
2021/22  दक्षिण अफ्रीका     2-1 (3)

Editors pick