Cricket
‘पॉलिटिशियन बनकर रह गया’, डीन एल्गर को साउथ अफ्रीका का कप्तान रहने पर है अफसोस

‘पॉलिटिशियन बनकर रह गया’, डीन एल्गर को साउथ अफ्रीका का कप्तान रहने पर है अफसोस

साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के भीतर राजनीति का खुलासा किया है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है। कुछ समय पहले संन्यास लेने वाले एल्गर ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका में राजनीति और एजेंडा चलाए जाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी कप्तानी जाने के पीछे भी राजनीति ही एक बड़ी वजह रही है।

पता होता तो कप्तानी कभी नहीं लेताः एल्गर

डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। हाल ही में उन्होंने अपने खुलासा किया कि वे राजनीति का शिकार हुए हैं।

एल्गर ने रैपर्ट न्यूजपेपर से बातचीत में कहा, “मैं एक पार्ट टाइम क्रिकेटर और फुल टाइम पॉलिटिशियन बन गया, कुछ ऐसा जिससे मैं दोबारा कभी नहीं गुजरना चाहता। मैं एक खिलाड़ी हूं, कोई राजनेता या क्रिकेट प्रशासक नहीं, लेकिन मुझे एक कड़ाही में फेंक दिया गया, जिसमें मुझे इन तीनों को होना था। अगर मुझे यह पहले से पता होता तो मैं कभी भी कप्तानी स्वीकार नहीं करता।”

‘मेरी मेहनत को नहीं पहचाना गया’

डीन एल्गर ने खुलासा किया कि भले ही उनके समय में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन बावजूद इसके उनकी मेहनत को सम्मान नहीं दिया गया।

यह भी देखेंः ‘आतिशबाजी होने वाली है’, T20 World Cup से पहले विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी

एल्गर ने कहा, “ऐसा महसूस हुआ मानो उन्होंने पिछले डेढ़ साल में मेरी सारी मेहनत को नहीं पहचाना, कि उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि एक टीम के रूप में हमने कितना सुधार किया है। दुनिया में छठे या सातवें स्थान पर रहने से हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की क्षमता वाली टीम बन गए।”

पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने अपने जल्दी संन्यास लेने के पीछे का कारण कोच शुकरी कोनराड को बताया। उन्होंने कहा, “शुक्री कॉनराड ही वह कारण है जिनकी वजह से मेरा टेस्ट करियर छोटा हो गया।’ मुझे लगता है कि मैं दक्षिण अफ़्रीकी की स्थिति में फिट नहीं बैठता जैसा कि यह अभी है और शायद भविष्य में भी रहेगा।”

Editors pick