Cricket
DC vs KKR Dream 11: केकेआर के खिलाफ पहली जीत चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स, इन खिलाड़ियों को बनाए अपने कप्तान और उपकप्तान: Follow Live

DC vs KKR Dream 11: केकेआर के खिलाफ पहली जीत चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स, इन खिलाड़ियों को बनाए अपने कप्तान और उपकप्तान: Follow Live

DC vs KKR Dream 11: केकेआर के खिलाफ पहली जीत चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स, इन खिलाड़ियों को बनाए अपने कप्तान और उपकप्तान: Follow Live
आईपीएल (IPL) 2023 का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय दिल्ली खराब फॉर्म से जूझ रही है। वहीं ये मुकाबला डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली के लिए ‘करो या मरो’ का होगा। टीम ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे […]

आईपीएल (IPL) 2023 का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय दिल्ली खराब फॉर्म से जूझ रही है। वहीं ये मुकाबला डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली के लिए ‘करो या मरो’ का होगा। टीम ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे एक भी जीत नहीं मिली। वहीं केकेआर को भी पांच में से तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। कोलकाता अपने पिछले दोनों मैच हारकर दिल्ली में खेलने आ रही है। ऐसे में जहां डीसी केकेआर पर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। तो वहीं केकेआर वापसी विनिंग ट्रैक पर आना चाहेगी।

प्वाइंट टेबल की बात करें तो, जहां दिल्ली कैपिटल्स बिना किसी जीत के सबसे नीचे हैं तो केकेआर सिर्फ दो जीत के साथ 7वें नंबर पर है। इसके साथ कैपिटल्स की टीम को ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अगर डेविड वॉर्नर की टीम ऐसा करने में नाकामयाब होती है तो वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। वहीं कोलकाता इस जीत से अपनी स्थिति को सुधार सकती है।

मैच डिटेल्स

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

दिन और समय- गुरुवार, 20 अप्रैल और शाम 7.30 बजे

वेन्यू- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। जबकि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी।

ड्रीम 11 टॉप फैंटेसी पिक्स

कप्तान- वेंकटेश अय्यर

उपकप्तान- अक्षर पटेल

विकेटकीपर- फिलिप साल्ट

बल्लेबाज- वार्नर, नितीश राणा, रिंकू सिंह

ऑलराउंडर- मिचेल मार्श, रसेल

गेंदबाज- कुलदीप यादव, नारायण, नॉर्खिया

पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर हल्की घास देखने को मिल सकती है। टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले सत्र में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को स्विंग गेंदबाजों से संभलकर रहने की जरूरत है। लेकिन पहले सेशन के बाद यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। फिलहाल इस पिच पर 140 रनों का स्कोर बन सकता है।

दोनों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स- जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick