Cricket
CSK vs RCB: धोनी पर था कप्तानी छोड़ने का प्रेशर? वीरेंद्र सहवाग ने दिया जवाब

CSK vs RCB: धोनी पर था कप्तानी छोड़ने का प्रेशर? वीरेंद्र सहवाग ने दिया जवाब

वीरेंद्र सहवाग ने उनके फैसले पर कहा कि धोनी पर ऐसा फैसला लेने का किसी तरह का कोई दबाव नहीं लगता है।
CSK vs RCB: वीरेंद्र सहवाग ने उनके फैसले पर कहा कि धोनी पर ऐसा फैसला लेने का किसी तरह का कोई दबाव नहीं लगता है।

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी। गुरूवार 21 मार्च को धोनी ने सीएसके की कप्तानी पद को छोड़ने का फैसला किया था। उनके फैसले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। एबी डिविलियर्स ने जहां उनके फैसले को गलत बताया है, वहीं वीरेंद्र सहवाग ने उनके फैसले पर कहा कि धोनी पर ऐसा फैसला लेने का किसी तरह का कोई दबाव नहीं लगता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Opening Ceremony: बॉलीवुड शाम ने बांधा समां, सुरों से सजा उद्घाटन समारोह

धोनी पर नहीं विकेटकीपिंग का कोई प्रेशर

जिओ सिनेमा पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे नहीं लगता है की उनके ऊपर विकेटकीपिंग का कोई प्रेशर था, जिसकी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ी है। वो अपनी तरह से विकेटकीपिंग करते हैं पास वाली छोड़ेंगे नहीं और दूर वाली छेड़ेंगे नहीं।”

उन्होंने आगे धोनी के लक फैक्टर को लेकर भी बात की और उसे उनकी इतनी जीत का एक अहम फैक्टर बताया है। उन्होंने कहा, “एमएस धोनी के ऊपर कोई प्रेशर नहीं था, उन्होंने विकेट के पीछे से द्रविड़ का पार्थिव का पैकअप करा दिया। धोनी ने दो साल पहले जडेजा को कप्तानी दी थी। मैं उनका लक फैक्टर बहुत मानता हूं, उसकी वजह से 2007 और 2011 में हमें वर्ल्ड कप मैच जीते थे।”

आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के लिए कीपिंग करते नजर आएंगे। चेन्नई में समीर रिजवी का डेब्यू हो रहा है।

Editors pick