Cricket
Cricket News: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के कायल हैं U19 विश्व कप विजेता कैप्टन यश धुल, जानिए क्या बोले

Cricket News: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के कायल हैं U19 विश्व कप विजेता कैप्टन यश धुल, जानिए क्या बोले

Cricket News: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के कायल हैं U19 विश्व कप विजेता कैप्टन यश धुल, जानिए क्या बोले
Cricket News, Yash Dhull On Virat Kohli: अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) में भारतीय टीम (Team India) के युवा सितारों ने 5वीं बार खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। दिल्ली के यश धुल (Yash Dhull) ने अपनी कप्तानी में भारत को खिताबी जीत दिलाई। उनसे पहले भारत के लिए […]

Cricket News, Yash Dhull On Virat Kohli: अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) में भारतीय टीम (Team India) के युवा सितारों ने 5वीं बार खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। दिल्ली के यश धुल (Yash Dhull) ने अपनी कप्तानी में भारत को खिताबी जीत दिलाई। उनसे पहले भारत के लिए मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif), विराट कोहली (Virat Kohli), उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जैसे खिलाड़ी भी अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता चुके हैं। यश धुल ने एक इंटरव्यू में कहा कि दिल्ली से ही आने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का अंदाज उन्हें बेहद पसंद है और वह उनके जैसा ही आक्रमकता के साथ भारत के लिए खेलना चाहते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Cricket News, Yash Dhull On Virat Kohli: पूर्व कप्तान की आक्रमकता और अंदाज के कायल

यश ने कहा कि विश्व कप जीतना अब अतीत बन गया है। मैं अब आगे के बारे में सोच रहा हूं। चुंकि, मुझे दिल्ली की रणजी टीम में जगह मिली है और अब आगे काफी कुछ करना है. यश ने कोहली की आक्रमकता और उनके अंदाज के बारे में कहा कि मुझे उनका अंदाज और उनकी आक्रामकता बहुत पसंद हैं। वह मेरे आदर्श भी हैं। कोहली की बॉडीलैंग्वेज मुझे काफी रास आती है.

यह भी देखें- IND vs WI: मध्यक्रम में 2019 विश्व कप के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल, जानिए नाम

वीवीएस लक्ष्मण ने बढ़ाया टीम का मनोबल

अंडर-19 विश्व कप के दौरान कप्तान यश धुल सहित 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बावजूद टीम का मनोबल नहीं गिरा और उन्होंने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट को याद करते हुए यश ने कहा कि जब हम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उस समय थोड़ा घबराए हुए थे। चुंकि, हमारे साथ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) मौजूद थे और उन्होंने हमसे काफी बातें की तथा मानसिक रूप से मजबूत रखा। इससे हमें काफी मदद मिली।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick