Cricket
इस तरह बल्लेबाज को रन आउट होते नही देखा होगा, इटली में हुई अजीब घटना

इस तरह बल्लेबाज को रन आउट होते नही देखा होगा, इटली में हुई अजीब घटना

ECS Italy T10 लीग में अजीब तरह रनआउट हुआ बल्लेबाज, वीडियो वायरल
ईसीएस इटली टी10 लीग ( ECS Italy T10) में एशियन लैटिना और रॉयल रोमा के बीच 13 सितंबर 2023 को मुकाबला खेला गया था।

यूरोपीयन क्रिकेट सीरीज 2023 (European Cricket Series) में 13 सितंबर को एशियन लैटिना और रॉयल रोमा (Asian Latina vs Royal Roma) बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में एशियन को आखिरी 1 गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी और बल्लेबाज टाई कराने के लिए एक रन के लिए दौड़ा। लेकिन वो क्रीज में पहुंचने से पहले ही रनआउट हो गया, जिसके बाद रॉयल रोमा को एक रनों से जीत मिली। हालांकि बल्लेबाज इस गेंद पर बेहद अजीब तरह से रनआउट हुआ है, ईसीएस इटली टी10 लीग ( ECS Italy T10) की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है

ईसीएस इटली टी10 लीग में एशियन लैटिना और रॉयल रोमा के बीच 13 सितंबर 2023 को मुकाबला खेला गया था। एशियन टीम को आखिरी ओवर की 1 गेंद पर 2 रनों की दरकार थी। रोमा की ओर से उमर शहजाद आखिरी ओवर डाल रहे थे। उन्होंने पहले एक गेंद वाइड फेंकी , जिसके बाद 1 पर 2 रन बचे। ऐसे में उन्होंने एक अच्छी लाइन पर गेंद फेंकी और बल्लेबाज उस गेंद को छू नहीं पाया। गेंद विकेटकीपर के पास चली गई और बल्लेबाजों ने एक रन लेने की कोशिश की थी। लेकिन कीपर ने गेंद गेंदबाजी की और फेंकी और गेंद गेंदबाज के पैरों के बीच से निकल कर स्टंप पर टकरा गई, जिसके बाद एशियन टीम को 1 रन से मैच गवाना पड़ा।

कमेंटेटर को भी नहीं हुआ यकीन

एशियन लैटिना और रॉयल रोमा के बीच मुकाबले में इस तरह के रनआउट को देखने के बाद कमेंटेटरों को भी यकीन नहीं हो रहा था कि कोई बल्लेबाज इस तरह भी रनआउट हो सकता है। हालांकि रोमांचच मुकाबले में रोमा ने एक रन से जीत दर्ज की। हालांकि ईसीएस इटली टी10 लीग में दोनों टीम 10-10 ओवर ही डालते है। टी20 क्रिकेट के बाद टी10 लीग सबसे छोटा फॉर्मेट है। हालांकि इस रनआउट का वीडियो सोशल मीडिया के ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है।

देखें फैंस रिएक्शन

Editors pick