Cricket
Bangladesh vs Zimbabwe T20: बांग्लादेश टीम ने क्रिकेट में रचा इतिहास, टीम इंडिया भी ऐसा नहीं कर सकी

Bangladesh vs Zimbabwe T20: बांग्लादेश टीम ने क्रिकेट में रचा इतिहास, टीम इंडिया भी ऐसा नहीं कर सकी

Bangladesh vs Zimbabwe T20: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, भारत भी नहीं कर सका
Bangladesh vs Zimbabwe T20: बांग्लादेश टीम ने क्रिकेट में रचा इतिहास, टीम इंडिया भी ऐसा नहीं कर सकी- बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को टी-20 में हराकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, बांग्लादेश का यह 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इस तरह बांग्लादेश तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 में अपना 100वां मैच जीतने […]

Bangladesh vs Zimbabwe T20: बांग्लादेश टीम ने क्रिकेट में रचा इतिहास, टीम इंडिया भी ऐसा नहीं कर सकी- बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को टी-20 में हराकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, बांग्लादेश का यह 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इस तरह बांग्लादेश तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 में अपना 100वां मैच जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है।

यह कारनामा टीम इंडिया भी नहीं कर सकी। बांग्लादेश से पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम ही यह उपलब्धि हासिल कर सकी हैं।

100वें टी-20 में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया
Bangladesh vs Zimbabwe T20: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 3 टी-20 की सीरीज हरारे में खेली जा रही है। पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 18.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 153 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। बांग्लादेशी ओपनर मोहम्मद नईम ने नाबाद 63 रन और सौम्य सरकार ने 50 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: क्या श्रीलंका दौरे के बाद मनीष पांडे का करियर हो जाएगा समाप्त? पूर्व भारतीय ओपनर ने की ये भविष्यवाणी

100वें वनडे में टीम इंडिया को हराया था
बांग्लादेश ने अपना 100वां वनडे टीम इंडिया के खिलाफ 2004 में ढाका में खेला था। यह महेंद्र सिंह धोनी की डेब्यू सीरीज और करियर का दूसरा मैच था। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 214 रन पर सिमट गई थी। बांग्लादेश के आफताब अहमद ने 67 रन बनाए थे। मशरफे मुर्तजा, तापस बैस्या, खालिद महमूद और मोहम्मद रफीक ने 2-2 विकेट लिए।

100वें टेस्ट में टीम इंडिया को हराया था
13 साल बाद बांग्लादेश ने अपने 100वें टेस्ट में जीत दर्ज की थी। मार्च 2017 को कोलंबो में खेले गए टेस्ट में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था। इस टेस्ट में तमीम इकबाल प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। दोनों पारियों में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कुल 6 विकेट झटके थे।

Editors pick