Cricket
Asia Cup 2023 में इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना कम

Asia Cup 2023 में इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना कम

Team India
एशिया कप 2023 शुरु होने में अभी समय है लेकिन अभी से इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी इसमें नजर नहीं आएंगे..

एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर मेजबान देश पाकिस्तान (Pakistan) अभी भी हाईब्रिड मॉडल को लेकर असमंजस की स्थिति से बाहर नहीं आ पा रहा है। जबकि दूसरी तरफ इसका आयोजन अगस्त के आखिर में शुरू होगा। वहीं भारतीय टीम में कुछ बड़ी खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके इस टूर्नामेंट से बाहर होने के चांसेस ज्यादा हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) , श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) हैं।

दरअसल, ये तीन ही खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। जिस कारण ये कहना मुश्किल है कि ये तीन खिलाड़ी कब तक फिट हो पाएंगे।

जसप्रीत बुमराह

सबसे पहले बात करतें हैं टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की, जो पिछले साल 2022 से पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। यही कारण था को वो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल 2023 सीजन से भी बाहर थे। हालांकि, इस साल अप्रैल में उन्होंने न्यूजीलैंड में जा कर अपनी पीठ की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद से ही वो रिहैब में चल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद एशिया कप के लिए उनका पूरी तरह से फिट होने की संभावना कम ही नजर आ रही हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि वो इसी साल के आखिर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिट हो सकते हैं लेकिन एशिया कप के लिए संभावना कम ही नजर आ रही हैं।

श्रेयस अय्यर

वहीं दूसरे खिलाड़ी हैं युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, जिन्होंने हाल ही में अपनी पीठ की सर्जरी कराई। बता दें कि, अय्यर भी बार-बार पीठ की चोट से परेशान थे। जिस कारण उन्हें आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा। उन्हें मार्च में अहमदाबाद में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट को बीच में ही छोड़ना पड़ा। साथ ही एशिया कप से पहले उनके फिट होने की संभावना भी कम लग रही है। फिलहाल, वो अय्यर को आराम की सलाह दी गई है और उनका रिहैबिलिटेशन जारी है।

केएल राहुल

वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज केएल राहुल, मौजूदा समय में लंदन में है। जहां उन्हें कई बार बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया है। दरअसल, आईपीएल 2023 के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो लीग से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हुए, और उन्होंने लंदन में अपनी सर्जरी करवाई। जिस कारण एशिया कप से पहले उनके फिट होने पर संदेह है।

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। पिछले साल के आखिर में गंभीर कार एक्सीडेंट के कारण चोटिल होने के बाद वो क्रिकेट मैदान से पूरी तरह बाहर हो गए थे। जिसके बाद वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। फिलहाल, मौजूदा समय में वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हैं। जहां वो फिट हो रहे हैं। हालांकि, ये अभी तय नहीं है कि वो क्रिकेट मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से कब तक फिट हो पाएंगे।

Editors pick