Cricket
Team India New Coach: Sourav Ganguly का बड़ा बयान, ‘Rahul Dravid ने अभी तक कोच पद का ऑफर स्वीकार नहीं किया’

Team India New Coach: Sourav Ganguly का बड़ा बयान, ‘Rahul Dravid ने अभी तक कोच पद का ऑफर स्वीकार नहीं किया’

Team India New Coach: Sourav Ganguly का बड़ा बयान, ‘Rahul Dravid ने अभी तक कोच पद का ऑफर स्वीकार नहीं किया’- Team India head Coach
Team India New Coach-Sourav Ganguly on Rahul Dravid: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आखिरकार राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने की संभावनाओं पर खुलकर बात की। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके पूर्व साथी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अभी तक बीसीसीआई के प्रस्ताव को […]

Team India New Coach-Sourav Ganguly on Rahul Dravid: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आखिरकार राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने की संभावनाओं पर खुलकर बात की। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके पूर्व साथी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अभी तक बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। इससे पहले इनसाइडस्पोर्ट ने यह खुलासा किया था कि द्रविड़ को भारत का अगला कोच बनाए जाने की बात चल रही है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Team India head Coach: गांगुली (Sourav Ganguly) ने आजतक से बात करते हुए द्रविड़ के कोच बनने के बारे में कहा, “अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है।” गांगुली ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने इस बारे में अंतिम निर्णय लेने के लिए कुछ समय मांगा है। उन्होंने आगे कहा कि द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख हैं, जिसे वह एक महत्वपूर्ण पद मानते हैं।

Sourav Ganguly on Rahul Dravid: गांगुली ने आगे कहा, “अगर वह आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करेंगे। प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। अभी के लिए, वह एनसीए के कोच हैं और मेरा मानना है कि भारतीय क्रिकेट में एनसीए की बड़ी भूमिका है। मैंने उनसे इस बारे में पहले भी बात की है और उनकी उतनी दिलचस्पी नहीं थी और मुझे लगता है कि स्थिति अभी भी वैसी ही है। उन्होंने कुछ समय मांगा है, देखते हैं क्या होता है।” बीसीसीआई ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन भी मंगवाए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: आईपीएल नीलामी को लेकर बड़ा अपडेट, 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं टीमें- रिपोर्ट

बीसीसीआई (BCCI) नीचे दिए गए पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं:
1. Head Coach (Senior Men)
2. Batting Coach (Senior Men)
3. Bowling Coach (Senior Men)
4. Fielding Coach (Senior Men)
5. Head Sports Science/Medicine with National Cricket Academy (NCA

गौरतलब है कि भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री को सालाना वेतन में 5.5 करोड़ रुपये मिलते हैं और द्रविड़ (Rahul Dravid) को लगभग दोगुनी राशि की पेशकश की गई है।

  • रवि शास्त्री वेतन – 5.5 करोड़ + बोनस
  • राहुल द्रविड़ ने वेतन की पेशकश की – 10 करोड़ + बोनस

Team India head Coach: बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने आईपीएल फाइनल के बाद InsideSport.in को बताया था, ”द्रविड़ ने हां की है कि वह भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। वह जल्द ही एनसीए के प्रमुख के रूप में पद छोड़ देंगे।” रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ के भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। विक्रम राठौर टीम के बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे।

Also Read: Team India New Coach: Sourav Ganguly says, ‘Rahul Dravid yet to accept our offer’

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick