Cricket
T20 World Cup 2021: 9 साल में पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में नहीं Team India, कुल 9 टूर्नामेंट और 8वीं हार

T20 World Cup 2021: 9 साल में पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में नहीं Team India, कुल 9 टूर्नामेंट और 8वीं हार

T20 World Cup 2021: 9 साल में पहली बार ICC event के सेमीफाइनल में नहीं Team India, कुल 9 टूर्नामेंट और 8वीं हार, virat koali
T20 World Cup 2021-Team India-T20 World Cup semifinal-virat koali: टी20 विश्वकप 2021 से इंडिया बाहर हो चुकी है। शुरुआती दो हार के बाद भले ही टीम ने लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज की लेकिन टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी। बीते 9 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब आईसीसी के किसी […]

T20 World Cup 2021-Team India-T20 World Cup semifinal-virat koali: टी20 विश्वकप 2021 से इंडिया बाहर हो चुकी है। शुरुआती दो हार के बाद भले ही टीम ने लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज की लेकिन टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी। बीते 9 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब आईसीसी के किसी इवेंट में टीम सेमीफाइनल में भी ना पहुंची हो। पिछले 9 साल में टीम ने आईसीसी के कुल 9 टूर्नामेंट खेले हैं, 2013 की चैंपियनस ट्राफी को छोड़कर टीम को 8 इवेंट में हार का सामना ही करना पड़ा है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: विराट कोहली 50वें मैच में करेंगे कैप्टेंसी, बतौर कप्तान होगा यह आखिरी मुकाबला; जीतने में MS Dhoni से भी रहे आगे

2012 टी20 विश्वकप
2012 में चौथा टी-20 वर्ल्ड कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था। डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया तो दूसरे मैच में इंग्लैंड को 90 रनों से मात दी। लेकिन मुख्य ग्रुप के पहले ही मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट (31 गेंदें शेष रहते हुए) से बड़ी हार का सामना करना पड़ा जो बाद के मैचों में भारतीय टीम को भारी पड़ा। भारतीय टीम ने अपने अगले दोनों मैच पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीते, लेकिन पाकिस्तान भारत से रन रेट के आधार पर आगे निकल गया और फलस्वरूप पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया और भारतीय टीम का सफर वहीं थम गया। टूर्नामेंट के फाइनल में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया।

2013 चैंपियंस ट्राफी
ICC event-virat koali:  2012 में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने जल्द वापसी की और 2013 में हुई चौंपियंस ट्राफी को अपने नाम किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड को हराया था।

2014 टी20 विश्वकप
टी20 विश्व कप 2014 का आयोजन बांग्लादेश में किया गया था। भारतीय टीम ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराते हुए टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था। इंडिया ने अपने ग्रुप स्टेज के सभी पांचों मैच जीते थे। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला श्रीलंका से हुआ। फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया था।

2015 वर्ल्डकप
T20 World Cup 2021-Team India-T20 World Cup semifinal: 2015 वर्ल्डकप के मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने संयुक्त रूप से की थी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस विश्वकप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। भारत ने इस विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर तया किया था।

2016 टी20 विश्वकप
ICC event-virat koali: 2016 में 6वें टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को फाइनल में हराया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 273 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

2017 चैंपियंस ट्राफी
ICC event-virat koali: 2013 में चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीतने के बाद भातरीय टीम ने 2017 में भी शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन फाइनल मुकाबले में उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस मुकाबले में उप विजेता रही।

2019 वर्ल्डकप
T20 World Cup 2021-Team India-T20 World Cup semifinal: 2019 विश्वकप का आयोजन इंग्लैंड द्वारा किया गया था। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में भी भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

Also Read: NZ vs AFG LIVE: Rashid Khan completes 400 wickets in T20s, becomes fastest to achieve the feat

2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप
ICC event-virat koali: इसी साल आयोजित हुई वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद जब भारत ने अपनी दूसरी पारी खेली तो टीम 170 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह कीवी टीम को 139 रन का लक्ष्य मिला, जिसे केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम ने 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।

टी20 विश्वकप 2021
T20 World Cup 2021-Team India-T20 World Cup semifinal: टी20 विश्वकप 2021 से पहले भारतीय टीम इसे जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। टीम को पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगाई। लेकिन आज अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया और भारतीय टीम टी20 विश्वकप से बाहर हो गई।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick