Cricket
Quinton De Kock ने ठोका रिकॉर्ड शतक, एबी डिविलियर्स, वीरेंद्र सहवाग, गिलक्रिस्ट जैसे धुरंधरों को छोड़ा पीछे

Quinton De Kock ने ठोका रिकॉर्ड शतक, एबी डिविलियर्स, वीरेंद्र सहवाग, गिलक्रिस्ट जैसे धुरंधरों को छोड़ा पीछे

Quinton De Kock Record: दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाजी क्विंटन डिकॉक ने तीसरे एकदिवसीय मैच (India vs South Africa 3rd ODI) में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने शुरूआती विकेट गिरने के बावजूद अच्छी बल्लेबाजी की, और रनों की गति को चलाते रहे। वह भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में (Quinton De Kock Against India in […]

Quinton De Kock Record: दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाजी क्विंटन डिकॉक ने तीसरे एकदिवसीय मैच (India vs South Africa 3rd ODI) में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने शुरूआती विकेट गिरने के बावजूद अच्छी बल्लेबाजी की, और रनों की गति को चलाते रहे। वह भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में (Quinton De Kock Against India in ODI) सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं भारत के खिलाफ सर्वाधिक सेंचुरी के मामले में डिविलियर्स के बराबर पहुंच गए।

Quinton De Kock Record: भारत के खिलाफ शतक के मामले में डिविलियर्स को पछाड़ा!

क्विंटन डिकॉक का भारत के खिलाफ ये छठा एकदिवसीय शतक था। वह टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में एबी डिविलयर्स के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। वह पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 7 शतक जड़े थे।

Most Hundred vs India- भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

  • 7 – सनथ जयसूर्या (85 inngs)
  • 6 – क्विंटन डिकॉक (16 inngs)
  • 6 – एबी डिविलियर्स (32 inngs)
  • 6 – रिकी पोंटिंग (59 inngs)
  • 6 – कुमार संगाकारा (71 inngs)

सबसे कम पारियों में एक टीम के खिलाफ छठा शतक (इंटरनेशनल)

  • 16 पारियां – क्विंटन डिकॉक – बनाम भारत
  • 23 पारियां – वीरेंद्र सहवाग – बनाम न्यूजीलैंड
  • 23 पारियां – एरोन फिंच – बनाम इंग्लैंड
  • 26 पारियां – सईद अनवर – बनाम श्रीलंका

विकेट कीपर द्वारा लगाए गए वनडे में शतक

23 – कुमार संगाकारा
17 * – क्विंटन डिकॉक
16 – एडम गिलक्रिस्ट

Quinton De Kock Against India in ODI : सीरीज में बनाए 229 रन

क्विंटन डिकॉक ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 229 रन बनाए। उन्होंने पहले मैच में 27 रन बनाए थे, दूसरे मैच में 78 रन और तीसरे मैच में 124 रन बनाए। डिकॉक का फॉर्म शानदार रहा है, जो इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन के हिसाब से उनके लिए अच्छी बात है।

India vs South Africa 3rd ODI, Quinton De Kock Record

यह भी देखें – कप्तान केएल राहुल का शानदार थ्रो, अफ्रीकी कप्तान को भेजा पवेलियन; Watch Video

India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2021-2022 दौरे पर पहले टेस्ट सीरीज में हराया, फिर एकदिवसीय सीरीज में भी मात दी। रोहित शर्मा की गैरमौजदगी में लोकेश राहुल के हाथों में वनडे की कप्तानी दी गई थी, लेकिन वह कुछ प्रभावित नहीं कर सके।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick