Cricket
India vs South Africa Live: कप्तान केएल राहुल का शानदार थ्रो, अफ्रीकी कप्तान को भेजा पवेलियन; Watch Video

India vs South Africa Live: कप्तान केएल राहुल का शानदार थ्रो, अफ्रीकी कप्तान को भेजा पवेलियन; Watch Video

India vs South Africa Live: कप्तान केएल राहुल का शानदार थ्रो, अफ्रीकी कप्तान को भेजा पवेलियन; Watch Video KL Rahul throw
India vs South Africa Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला (IND vs SA 3rd ODI) आज न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन (Newlands Cape Town) में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण […]

India vs South Africa Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला (IND vs SA 3rd ODI) आज न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन (Newlands Cape Town) में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती तीन विकेट जल्दी गिरे तो वहीं चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

कप्तान केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन

इस बीच कप्तान केएल राहुल ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया। उनके एक शानदार थ्रो ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को पवेलियन भेज दिया। दीपक चाहर के ओवर में कप्तान केएल राहुल ने पहले एक शानदार फील्डिंग करते हुएए बाउंड्री पर चौका जाने से बचाया फिर कुछ देर बाद ही अफ्रीकी कप्तान बावुमा को भी रनआउट कर दिया। केएल राहुल के डायरेक्ट हिट के बदौलत ही भारत को पारी में दूसरी सफलता मिली।

दीपक चाहर ने किया 7वां ओवर

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 7वें ओवर में जब दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए। मेजबान टीम के कप्ता तेंबा बावुमा ने हल्का-सा शॉट मिड ऑफ की ओर खेला और एक रन लेने का प्रयास करने लगे। लेकिन फील्ड पर मुस्तैद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो कर दिया और बॉल सीधा स्टम्प पर जा लगी। बावुमा 12 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया।

सीरीज का हाल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। आखिरी मुकाबले में जहां मेजबान की नजर क्लीन स्वीप पर है तो वहीं भारत आखिरी मुकाबला जीतकर आत्मसम्मान बचाने का प्रयास कर रहा है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने चार बदलाव भी किए हैं।

ये भी पढ़ें: Quinton De Kock का शतक, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, यहां देखें लिस्ट

भारत ने किए चार बदलाव

टीम इंडिया प्लेइंग 11 – भारत की प्लेइंग 11 में 4 बदलाव हुए हैं। जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर को मौका दिया गया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर किया गया है। घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गाडकवाड़ को टीम में मौका नहीं मिला है। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव किया है। स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया गया है।

Playing 11 – लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 –  जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा, ईडन मार्क्रम, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, डेविड मिलर, आदिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, केशव महाराज, सीसंडा मगला, लुंगी नगीडी

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick