Cricket
MI vs SRH IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी टीम

MI vs SRH IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी टीम

MI vs SRH IPL 2021: Rohit Sharma की टीम Mumbai Indians Sunrisers Hyderabad को हराया, लेकिन मुंबई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी
MI vs SRH IPL 2021, Rohit Sharma, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2021 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से शिकस्त दी। जीत के बावजूद पांच बार की चैम्पियन मुंबई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। प्लेऑफ के लिए मुंबई को यह मैच 171 से ज्यादा […]

MI vs SRH IPL 2021, Rohit Sharma, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2021 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से शिकस्त दी। जीत के बावजूद पांच बार की चैम्पियन मुंबई टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। प्लेऑफ के लिए मुंबई को यह मैच 171 से ज्यादा रन के अंतर से जीतना जरूरी था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

MI vs SRH IPL 2021: अबु धाबी में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ तरीके से फिफ्टी लगाई। इसके बदौलत मुंबई ने 9 विकेट गंवाकर आईपीएल में अपना सबसे बड़ा 235 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट गंवाकर 193 रन ही बना सकी।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया। इसमें कप्तान मनीष पांडे ने 2 चौके लगाते हुए 11 रन बनाए, लेकिन मैच नहीं जिता सके। मुंबई ने 42 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
  • 19वां ओवर नाथन कुल्टर नाइल ने किया। इसमें उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया। यहां से हैदराबाद टीम को जीत के लिए 12 बॉल पर 54 रन की जरूरत थी, जो नामुमकिन जैसा है।
  • 18वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने दूसरी बॉल पर हैदराबाद टीम को 7वां झटका दिया। उन्होंने राशीद खान को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया। यहां से हैदराबाद टीम को जीत के लिए 18 बॉल पर 57 रन की जरूरत।
  • 17वां ओवर नाथन कुल्टर नाइल लेकर आए। उन्होंने भी पहली ही बॉल पर जेसन होल्डर का शिकार किया। ओवर में राशीद खान ने 2 चौके लगाते हुए 10 रन निकाले। यहां से हैदराबाद टीम को जीत के लिए 24 बॉल पर 60 रन की जरूरत।
  • 16वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। पहली ही बॉल पर उन्होंने प्रियम गर्ग को शिकार बनाया। इसी ओवर में मनीष पांडे ने बतौर कप्तान अपनी पहली फिफ्टी भी पूरी की।
  • 15वां ओवर लेकर आए नाथन कुल्टर नाइल ने जमकर रन लुटाए। मनीष पांड ने छक्का और चौका लगाते हुए ओवर में 14 रन बनाए।
  • 14वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने सधी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 4 रन ही दिए। ओवर में कोई बाउंड्री भी नहीं लगी।
  • 13वां ओवर पीयूष चावला लेकर आए। इसमें प्रियम गर्ग और मनीष पांडे ने मिलकर 11 रन बनाए।
  • 12वां ओवर जिमी नीशम ने किया। इसमें पहली ही बॉल पर मनीष पांडे ने चौका जड़ा। ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए कुल 16 रन बनाए।
  • 11वां ओवर स्पिनर पीयूष चावला ने किया। इस ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगी और सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने सिर्फ 6 रन बनाए।
  • 10वां ओवर जिमी नीशम ने किया। उन्होंने पहली ही बॉल पर अब्दुल समद को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया। ओवर में भी सिर्फ 5 ही रन दिए.
  • 9वां ओवर पीयूष चावला लेकर आए। इसमें उन्होंने टीम को तीसरी सफलता दिलाई। पीयूष ने मोहम्मद नबी को पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया। ओवर में सिर्फ 5 रन बने।
  • 8वां ओवर स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने किया। इसमें नोबॉल पर मनीष पांडे ने लंबा छक्का जड़ा। फ्री हिट पर चौका लगाते हुए पांडे ने ओवर में 16 रन बनाए।
  • 7वें ओवर में जिमी नीशम ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने शुरुआती 5 बॉल में 9 रन दिए। आखिर में अभिषेक शर्मा को कैच आउट कराया।
  • छठा ओवर ट्रेंट बोल्ट लेकर आए और टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने जेसन रॉय को कैच आउट कराया। ओवर में दो चौके के साथ 10 रन बने।
  • 5वां ओवर नाथन कुल्टर नाइल ने किया। इसमें अभिषेक ने लगातार 3 चौके लगाए। ओवर में कुल 13 रन बने।
    चौथा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने वाइड के 5 रन दिए। इसके अलावा सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने ओवर में 16 रन बना।
  • तीसरा ओवर स्पिनर पीयूष चावला लेकर आए। इसमें जेसन रॉय ने 2 बाउंड्री लगाईं। आखिर में अभिषेक शर्मा ने छक्का लगाते हुए ओवर में 16 रन बनाए।
  • दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। इसमें जेसन रॉय ने दो चौके लगाए। इसी के साथ ओवर में 10 रन बने।
  • पहला ओवर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट लेकर आए। इसमें ओपनर जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 5 रन ही बनाए।
Sunrisers Hyderabad Innings 193/8 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Jason Roy c KH Pandya b TA Boult 34 21 6 0 161.90
Abhishek Sharma c NM Coulter-Nile b JD Neesham 33 16 4 1 206.25
Manish Pandey (C) Not out 69 41 7 2 168.29
Mohammad Nabi c Kieron Pollard b Piyush Chawla 3 4 0 0 75.00
Abdul Samad c Kieron Pollard b JD Neesham 2 3 0 0 66.67
Priyam Garg c HH Pandya b JJ Bumrah 29 21 2 1 138.10
Jason Holder c TA Boult b NM Coulter-Nile 1 2 0 0 50.00
Rashid Khan c & b JJ Bumrah 9 5 2 0 180.00
Wriddhiman Saha (WK) c & b NM Coulter-Nile 2 5 0 0 40.00
Siddarth Kaul Not out 1 3 0 0 33.33
Extra 10 (b 0, w 7, nb 1, lb 2)
Total 193/8 (20)
Yet To Bat Umran Malik
BOWLING O M R W ECON
Trent Boult 4 0 30 1 7.50
Jasprit Bumrah 4 0 39 2 9.75
Piyush Chawla 4 0 38 1 9.50
Nathan Coulter-Nile 4 0 40 2 10.00
Jimmy Neesham 3 0 28 2 9.33
Krunal Pandya 1 0 16 0 16.00
Fall Of Wickets FOW Over
JJ Roy 1-64 5.2
Abhishek Sharma 2-79 6.6
Mohammad Nabi 3-97 8.3
Abdul Samad 4-100 9.1
Priyam Garg 5-156 15.1
Jason Holder 6-166 16.1
Rashid Khan 7-177 17.2
Wriddhiman Saha 8-182 18.4

मुंबई इंडियंस की पारी के अपडेट्स… MI vs SRH IPL 2021:

  • 20वें ओवर में जेसन होल्डर ने 2 शिकार किए। पारी के आखिरी ओवर में होल्डर ने पीयूष चावला को कैच आउट कराया। उसके बाद बड़ी हिट लगाने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव भी नबी के हाथों कैच आउट हो गए। इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने।
  • 19वां ओवर उमरान मलिक लेकर आए। उन्होंने तीसरी बॉल 152.9ks की रफ्तार से फेंकी। ओवर में सूर्यकुमार ने लगातार 3 चौके लगाते हुए 13 रन बनाए। एक बॉल उनके हेलमेट में लगी थी। अच्छी बात है कि सूर्या को कोई चोट नहीं लगी।
  • 18वां ओवर लेकर आए जेसन होल्डर ने मुंबई को 7वां झटका दिया। उन्होंने नाथन कुल्टर-नाइल को कैच आउट कराया।
  • 17वां ओवर सिद्धार्थ कौल का काफी महंगा साबित हुआ। इसमें सूर्यकुमार ने 3 चौके लगाते हुए ओवर में 14 रन निकाले।
  • 16वां ओवर राशीद खान ने किया। इसमें सूर्यकुमार यादव ने पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। 5वीं बॉल पर चौका लगाते हुए ओवर में 13 रन बनाए।
  • 15वां ओवर लेकर आए मोहम्मद नबी ने सधी हुई गेंदबाजी की। ओवर में सिर्फ 10 रन दिए। ओवर में एक बाउंड्री भी लगी।
  • 14वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने किया। इसमें सूर्यकुमार यादव ने 69 मीटर का लंबा छक्का जड़ा। साथ ही ओवर में 2 चौके लगाते हुए 16 रन बनाए।
  • 13वां ओवर लेफ्ट आर्म स्पिनर अभिषेक शर्मा ने किया। इसमें उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पवेलियन भेजकर बड़ी सफलता दिलाई। पोलार्ड ने 12 बॉल पर सिर्फ 13 रन बनाए।
  • 12वां ओवर राशीद खान ने किया। इसमें इस अफगानिस्तानी लेग स्पिनर ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन दिए।
  • 11वां ओवर सिद्धार्थ कौल लेकर आए। इसमें उन्होंने सिर्फ 8 रन दिए। ओवर में एकमात्र बाउंड्री सूर्यकुमार ने लगाई।
  • 10वां ओवर लेकर आए उमरान मलिक ने मुंबई को बड़ा झटका दिया। उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे ईशान किशन को पवेलियन भेजा। ईशान ने 32 बॉल पर 84 रन बनाए।
  • 9वें ओवर में हैदराबाद टीम को दूसरी सफलता मिली। जेसन होल्डर ने हार्दिक पंड्या को कैच आउट कराया। हार्दिक 10 रन ही बना सके। ओवर में होल्डर ने 12 रन दिए।
  • 8वां ओवर राशीद खान ने किया। इसमें हार्दिक पंड्या और ईशान किशन दोनों ने 1-1 छक्का जड़ते हुए ओवर में 16 रन बनाए।
  • 7वां ओवर उमरान मलिक लेकर आए। इसमें भी ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1-1 चौका और छक्का जड़ा। ओवर में 13 रन बनाए।
  • छठा ओवर लेग स्पिनर राशीद खान ने किया। इसमें उन्होंने टीम को पहली सफलता दिलाई। राशीद ने रोहित शर्मा को कैच आउट कराया। ओवर में भी सिर्फ 5 ही रन दिए।
  • 5वां ओवर इस सीजन के फास्टेस इंडियन बॉलर उमरान मलिक ने किया। उन्होंने ओवर में 15 रन दिए। ईशान ने 2 और रोहित ने एक चौका लगाया।

  • चौथा ओवर लेकर आए जेसन होल्डर की ईशान किशन ने लाइनलेंथ बिगाड़ दी। उन्होंने ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए 22 रन बनाए। इसी ओवर में ईशान ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की।
  • तीसरा ओवर नबी ने ही किया। इसमें मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 3 बाउंड्री लगाते हुए ओवर में 15 रन बनाए।
  • दूसरा ओवर सिद्धार्थ कौल ने किया। इसमें ईशान किशन ने आक्रामकता बरकरार रखी और 4 चौके लगाते हुए ओवर में 18 रन बनाए।
  • पहला ओवर अफगानिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद नबी लेकर आए। इसमें ईशान किशन ने एक छक्का जड़ते हुए 8 रन बनाए।
Mumbai Indians Innings 235/9 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Rohit Sharma (C) c Mohammad Nabi b Rashid Khan 18 13 3 0 138.46
Ishan Kishan (WK) c Wriddhiman Saha b Umran Malik 84 32 11 4 262.50
Hardik Pandya c JJ Roy b Jason Holder 10 8 0 1 125.00
Kieron Pollard c JJ Roy b Abhishek Sharma 13 12 1 0 108.33
Suryakumar Yadav c Mohammad Nabi b Jason Holder 82 40 13 3 205.00
Jimmy Neesham c Mohammad Nabi b Abhishek Sharma 0 1 0 0 0.00
Krunal Pandya c Mohammad Nabi b Rashid Khan 9 7 1 0 128.57
Nathan Coulter-Nile c Mohammad Nabi b Jason Holder 3 3 0 0 100.00
Piyush Chawla c Abdul Samad b Jason Holder 0 2 0 0 0.00
Jasprit Bumrah Not out 5 2 1 0 250.00
Trent Boult Not out 0 0 0 0 0.00
Extra 11 (b 1, w 9, nb 0, lb 1)
Total 235/9 (20)
BOWLING O M R W ECON
Mohammad Nabi 3 0 33 0 11.00
Siddarth Kaul 4 0 56 0 14.00
Jason Holder 4 0 52 4 13.00
Umran Malik 4 0 48 1 12.00
Rashid Khan 4 0 40 2 10.00
Abhishek Sharma 1 0 4 2 4.00
Fall Of Wickets FOW Over
Rohit Sharma 1-80 5.3
HH Pandya 2-113 8.3
Ishan Kishan 3-124 9.1
Kieron Pollard 4-151 12.5
JD Neesham 5-151 12.6
KH Pandya 6-184 15.3
NM Coulter-Nile 7-206 17.2
Piyush Chawla 8-230 19.1
SA Yadav 9-230 19.4

जान लगाकर खेलेंगे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी
MI vs SRH IPL 2021: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा था कि मुझे पता है कि हमारे प्लेऑफ में जाने के काफी कम चांस हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जिन आंकड़ों की जरूरत है, वे काफी खतरनाक हैं, लेकिन एक बात तय है कि हम जान लगा कर खेलेंगे। रोहित ने कहा कि प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए गए। जयंत यादव और सौरभ तिवारी को बाहर किया गया है। जबकि क्रुणाल पंड्या और पीयूष चावला को टीम में शामिल किया गया है।

दोनों टीम की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, जिमी नीशम, नाथन कुल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
सनराइज़र्स हैदराबाद: जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशीद खान, सिद्धार्थ कौल और उमरान मलिक।

Editors pick