Cricket
KKR ने शेयर किया सौरव गांगुली का Unseen Video, दादा का छलका था दर्द- टीम से बाहर निकाले जाने के बाद किसी ने नहीं दिया था साथ

KKR ने शेयर किया सौरव गांगुली का Unseen Video, दादा का छलका था दर्द- टीम से बाहर निकाले जाने के बाद किसी ने नहीं दिया था साथ

Kolkata Knight Riders, KKR, Sourav Ganguly, Sourav Ganguly birthday, IPL
KKR ने शेयर किया सौरव गांगुली का Unseen Video, दादा का छलका था दर्द- टीम से बाहर निकाले जाने के बाद किसी ने नहीं दिया था साथ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया […]

KKR ने शेयर किया सौरव गांगुली का Unseen Video, दादा का छलका था दर्द- टीम से बाहर निकाले जाने के बाद किसी ने नहीं दिया था साथ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है। गुरुवार (8 जुलाई) को गांगुली का 49 जन्मदिन (Sourav Ganguly birthday) है। वीडियो में गांगुली के बगल में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बैठे हुए। इस दौरान दादा अपने अनुभवों को सबसे साझा करते दिखाई दे रहे हैं। साथी खिलाड़ियों के सामने उनका दर्द छलक गया।

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले सौरव गांगुली नहीं बनना चाहते थे क्रिकेटर, ऐसे बढ़ा प्यार

Sourav Ganguly birthday:  गांगुली वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जब उन्हें टीम से बाहर निकाला गया था तो किसी ने भी साथ नहीं दिया था। गांगुली ने KKR (Kolkata Knight Riders) के इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘मैं यह कहना चाह रहा हूं मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 14 सालों से हूं। इस दौरान मैंने कई अच्छे दिन तो कई बुरे दिन देखे हैं। मैं आपको दे उदाहरण दे रहा हूं। दरअसल, ये वास्तविक उदाहरण है। जब मुझे 2005 में बाहर किया गया था तब मैं कप्तान था। कोच ग्रेग चैपल के साथ मेरी समस्याएं थीं। मुझे बाहर किया गया। कोई मुझे कमबैक करने के लिए मौका नहीं दे रहा था। यहां तक कि मेरे पिता ने घर पर मुझसे कहा था कि सबकुछ भूल जाओ।’

Sourav Ganguly birthday: IPL में KKR के कप्तान रह चुके गांगुली ने इसके आगे सुनाया, ‘मेरे पिता ने मुझसे कहा कि तुम बहुत खेल चुके हो। तुमने 300 वनडे और 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हो। मुझे नहीं लगता हूं कि तुम अब फिर से खेल पाओगे। इसके बाद भी मैंने कोशिश की। छह महीने के बाद मैंने वापसी की। आखिरी 17 महीनों में अपना बेस्ट क्रिकेट खेला। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि आप को यह नहीं पता कि आगे के लिए क्या रखा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि सुरंग के अंत में हमेशा प्रकाश होता है।’

ये भी पढ़ें: 49 साल के हुए सौरव गांगुली, ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर गांगुली के बारे में जानिए 10 दिलचस्प बातें

आईपीएल में सौरव गांगुली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 59 मैच में 25.45 की औसत से 1263 रन बनाए थे। इस दौरान सात अर्धशतक लगाए। गेंदबाजी में उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे। गांगुली 2008 से 2010 तक कोलकाता की टीम में थे। इसके बाद 2011 से 2012 तक वे पुणे वॉरियर्स इंडिया के साथ थे। गांगुली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 113 टेस्ट में 7212 और 311 वनडे में 11363 रन बनाए हैं।

Editors pick