Cricket
Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले सौरव गांगुली नहीं बनना चाहते थे क्रिकेटर, ऐसे बढ़ा प्यार

Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले सौरव गांगुली नहीं बनना चाहते थे क्रिकेटर, ऐसे बढ़ा प्यार

Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले सौरव गांगुली नहीं बनना चाहते थे क्रिकेटर, ऐसे बढ़ा प्यार
Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले सौरव गांगुली नहीं बनना चाहते थे क्रिकेटर, ऐसे बढ़ा प्यार: बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन उससे एक दिन पहले ही सौरव गांगुली का जन्मदिन ट्रेंड कर रहा है. सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर […]

Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले सौरव गांगुली नहीं बनना चाहते थे क्रिकेटर, ऐसे बढ़ा प्यार: बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन उससे एक दिन पहले ही सौरव गांगुली का जन्मदिन ट्रेंड कर रहा है. सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर शानदार रहा है, उनको लेकर कहा जाता है कि सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को विदेशी जमीं पर जीतना सिखाया. सौरव गांगुली शानदार क्रिकेटर के साथ सफल कप्तान रहे, और आज भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़े पद पर बैठे हैं. बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष भी सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए काफी काम किया है, और अभी भी कर रहे हैं. सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर सफल रहा, लेकिन क्या आपको बता दें कि सौरव गांगुली क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे और इस बात का खुलासा खुद सौरव गांगुली ने ही किया था.

Happy Birthday Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने बताया था कि वह क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे, जबकि शुरुआत से ही वह फुटबॉलर बनना चाहते थे. लेकिन एक बार गर्मी की छुट्टी पर सौरव गांगुली घर आए, तो शरारतों से बचने के लिए उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट अकादमी भेज दिया. शुरुआत में क्रिकेट से दूर रहने वाले सौरव गांगुली ने जब क्रिकेट खेला तो कोच भांप गए थे कि इस खेल में वह अच्छा कर सकते हैं. सौरव गांगुली को भी धीरे धीरे क्रिकेट से प्यार होने लगा, और उन्होंने इसी खेल में करियर बनाने का सोचा. हालांकि अभी भी सौरव गांगुली का प्यार फुटबॉल के प्रति कम नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- India Tour of Sri Lanka: प्लेयर्स ने यूं सेलिब्रेट किया Devdutt Padikkal का जन्मदिन, धोनी के लिए भेजा प्यारा सा संदेश, देखें Video

Sourav Ganguly ने बताया था कि वह क्रिकेट और फुटबॉल एक साथ खेल रहे थे, लेकिन उनके कोच ने पिता से कहकर फुटबॉल से दूर कराया. मेरे लिए भी अकादमी में रहना अच्छा था, क्योंकि मेरे परिवार वाले काफी स्ट्रिक्ट थे और ऐसे में उनसे दूर रहने का मुझे मौका मिला था.

सौरव गांगुली क्रिकेट करियर

सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1992 में डेब्यू किया था, इसके 4 साल बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच खेला. सफल क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली ने 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच, 311 वनडे मैच खेले हैं इसमें उन्होंने क्रमश 7212 और 11363 रन बनाए. दोनों फॉर्मेट में सौरव गांगुली ने कुल 38 शतक जड़े हैं.

ये भी पढ़ें- Happy birthday Sourav Ganguly: 49 साल के हुए सौरव गांगुली, ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर गांगुली के बारे में जानिए 10 दिलचस्प बातें

Editors pick