Cricket
Ab De Villiers Retirement: अब IPL में नहीं दिखेगी विराट-डिविलियर्स की जोड़ी; RCB के दिग्गज ने लिया संन्यास, कहा- मैं हाफ इंडियन हो गया हूं-Follow Live Updates

Ab De Villiers Retirement: अब IPL में नहीं दिखेगी विराट-डिविलियर्स की जोड़ी; RCB के दिग्गज ने लिया संन्यास, कहा- मैं हाफ इंडियन हो गया हूं-Follow Live Updates

IPL 2022: AB de Villiers ने लिया संन्यास, नहीं खेलेंगे आईपीएल- Ab De Villiers Retirement, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli
IPL 2022-Ab De Villiers Retirement: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers ) अगले साल आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने शुक्रवार (19 नवंबर) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इससे पहले डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल […]

IPL 2022-Ab De Villiers Retirement: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers ) अगले साल आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने शुक्रवार (19 नवंबर) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इससे पहले डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) और डिविलियर्स की जोड़ी नहीं दिखेगी। डिविलियर्स ने इस दौरान भारत में खेलने के अपने अनुभव को याद करते हुए कहा कि वे अब हाफ इंडियन हो चुके हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022-Ab De Villiers Retirement: अपने शानदार खेल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले डिविलियर्स आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल किए जाते हैं। हालांकि, चैंपियन बनने का उनका सपना पूरा नहीं हो सक। वे 2011 और 2016 में फाइनल तक गए थे, लेकिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी की टीम को हरा दिया था।

एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?
डिविलियर्स ने कहा- यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। जब से मैंने बड़े भाइयों के मैं बैकयार्ड में क्रिकेट खेलना शुरू किया, मैंने इस खेल को पूरे आनंद और उत्साह के साथ खेला है। अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब इतनी तेज नहीं जलती। यही वास्तविकता है, जिसे मुझे स्वीकार करना चाहिए। भले ही यह अचानक लग सकता है। मैं आज यह घोषणा कर रहा हूं। मेरे पास मेरा समय है। क्रिकेट मेरे लिए असाधारण रूप से दयालु रहा है। मैं हर टीम के साथी, हर प्रतिद्वंद्वी, हर कोच, हर फिजियो और हर स्टाफ सदस्य को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने एक ही रास्ते पर मेरे साथ यात्रा की है और मुझे दक्षिण अफ्रीका में, भारत में और जहां भी मैंने खेला है, मुझे मिले समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा- अंत में मुझे पता है कि मेरे माता-पिता, मेरे भाई, मेरी पत्नी डेनिएल और मेरे बच्चों के बलिदान के बिना कुछ भी संभव नहीं होता। मैं अपने जीवन के अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं जब मैं वास्तव में उन्हें पहले स्थान पर रख सकूंगा।

डिविलियर्स ने 2011 में आरसीबी के साथ खेलना शुरू किया और 11 सत्र खेले हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए उन्होंने 156 मैच खेलकर 4491 रन बनाए। कोहली के बाद वह आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ आरसीबी के लिए मैने लंबे समय तक खेला। 11 वर्ष यूं ही बीत गए और अब टीम को छोड़ना खट्टा मीठा अनुभव लग रहा है। इस फैसले तक पहुंचने में लंबा समय लगा लेकिन मैंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए काफी सोच समझकर यह फैसला लिया। मैं आरसीबी प्रबंधन, अपने दोस्त विराट कोहली, साथी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ, प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। आरसीबी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी और हम हमेशा इस टीम की हौसलाअफजाई करते रहेंगे।’’

डिविलियर्स टीम और सैलरी:

IPL 2022-Ab De Villiers Retirement: डिविलियर्स को सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने अपनी टीम में शामिल किया था। तब उन्हें 12,048,000 रुपए सैलरी के तौर पर मिल रहे थे। उसके बाद वे 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) में शामिल हुए। उस समय उनकी सैलरी 50,600,000 रुपए थी। 2021 में डिविलियर्स की सैलरी 110,000,000 रुपए थी। डिविलियर्स ने आईपीएल में कोहली (Virat Kohli) के साथ कई बेहतरीन पारियां खेलीं। दोनों की दोस्ती को लोग काफी पसंद करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17)

 

डिविलियर्स का आईपीएल रिकॉर्ड:
मैच: 184
पारी: 170
रन: 5162
औसत: 39.71
स्ट्राइक रेट: 151.69
शतक: 3
अर्धशतक: 40
चौके: 413
छक्के: 251
हाइएस्ट स्कोर: 133.

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick