Cricket
CSK vs MI Live: Chennai Super Kings की धमाकेदार शुरुआत, Mumbai Indians को रोमांचक मुकाबले में हराया; Points Table में टॉप पर पहुंची MS Dhoni की टीम

CSK vs MI Live: Chennai Super Kings की धमाकेदार शुरुआत, Mumbai Indians को रोमांचक मुकाबले में हराया; Points Table में टॉप पर पहुंची MS Dhoni की टीम

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Scoreboard, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Match Result, MI vs CSK Live Score, Live Cricket Match Free, CSK vs MI Score Live Update, CSK vs MI Live Streaming
CSK vs MI Live: Chennai Super Kings की धमाकेदार शुरुआत, Mumbai Indians को रोमांचक मुकाबले में हराया; Points Table में टॉप पर पहुंची MS Dhoni की टीम- Follow Live Updates- आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला गया। मैच में चेन्नई के कप्तान […]

CSK vs MI Live: Chennai Super Kings की धमाकेदार शुरुआत, Mumbai Indians को रोमांचक मुकाबले में हराया; Points Table में टॉप पर पहुंची MS Dhoni की टीम- Follow Live Updates- आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला गया। मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। उनका यह फैसला शुरुआत में खराब रहा, जब टीम ने 24 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 6 विकेट पर 156 रन तक पहुंचाया। 157 रन के टारगेट के जवाब में मुंबई इंडियंस टीम 8 विकेट गंवाकर 136 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच गंवा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत के साथ दूसरे चरण का आगाज किया। टीम आईपीएल 2021 की पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है। Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Scoreboard, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Match Result, MI vs CSK Live Score, Live Cricket Match Free, CSK vs MI Score Live Update, CSK vs MI Live Streaming

ऋतुराज ने आईपीएल की छठी फिफ्टी लगाई। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। ऋतुराज के अलावा रविंद्र जडेजा ने 33 बॉल पर 26 रन की पारी खेली। दोनों ने पारी को संभालते हुए 5वें विकेट के लिए 64 बॉल पर 81 रन जोड़े। इनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 8 बॉल पर 3 छक्के लगाते हुए 23 रन बनाए। गेंदबाजी में मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट, एडम मिलने और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हैं। उनकी जगह कीरोन पोलार्ड कमान संभाल रहे हैं।

IPL 2021 Teams Points Table

Team Pld Won Lost Tied N/R Net RR For Against Pts Form
1 CSK 8 6 2 0 0 +1.223 1,441/154.1 1,289/158.4 12
  • W
  • L
  • W
  • W
  • W
2 DC 8 6 2 0 0 +0.547 1,325/150.2 1,320/159.4 12
  • W
  • W
  • L
  • W
  • W
3 RCB 7 5 2 0 0 -0.171 1,132/136.3 1,185/140 10
  • L
  • W
  • L
  • W
  • W
4 MI 8 4 4 0 0 -0.071 1,256/158.3 1,254/156.5 8
  • L
  • W
  • W
  • L
  • L
5 RR 7 3 4 0 0 -0.190 1,212/138.3 1,207/135 6
  • W
  • L
  • W
  • L
  • L
6 PBKS 8 3 5 0 0 -0.368 1,242/157.4 1,212/147 6
  • L
  • W
  • L
  • W
  • L
7 KKR 7 2 5 0 0 -0.494 1,110/136.4 1,166/135.2 4
  • L
  • W
  • L
  • L
  • L
8 SRH 7 1 6 0 0 -0.623 1,073/138.4 1,158/138.3 2

सौरभ के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका
वहीं, मुंबई टीम के लिए सौरभ तिवारी ने 40 बॉल में नाबाद 50 रन की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा मुंबई टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। जबकि चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में अनुभवी ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा दीपक चाहर को 2 सफलता मिली। शार्दूल ठाकुर और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया।

मुंबई की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां ओवर निर्णायक रहा। ड्वेन ब्रावो एक बार फिर चेन्नई के लिए डेथ ओवर में मैच जिताऊ साबित हुए। उन्होंने इस आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर सिर्फ 3 रन दिए और 20 रन से टीम को मैच जिता दिया।
  • 19वें ओवर में मुंबई की टीम ने शार्दूल ठाकुर के ओवर में 15 रन बनाए। यहां से टीम को जीत के लिए 6 बॉल में 24 रन की जरूरत थी। क्रीज पर सौरभ तिवारी और एडम मिलने थे।
  • 18 ओवर: चेन्नई जीत के करीब पहुंच चुका है। अब यहां से जीतने के लिए मुंबई को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। उसे जीत के लिए 12 गेंद में 39 रन चाहिए।
  • 17 ओवर: मुंबई ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 49 रन बनाने हैं।
  • 16 ओवर: मुंबई ने 16 ओवर के बाद 6 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। सौरभ तिवारी और एडम मिल्ने क्रीज पर है। मुंबई को जीत के लिए 24 गेंद पर 53 रन बनाने हैं।
  • 8वां ओवर लेकर आए शार्दूल ठाकुर ने इस बार सिर्फ 3 ही रन दिए। इस ओवर में मुंबई ने संभलकर खेलते हुए विकेट नहीं गंवाया
  • 7वां ओवर स्पिनर मोइन अली को दिया। उन्होंने 4 रन दिए, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।
  • छठा ओवर शार्दूल ठाकुर को मिला। उन्होंने टीम को तीसरी सफलता दिलाई और सिर्फ 6 रन दिए। शार्दूल ने सूर्यकुमार यादव को 3 रन पर पवेलियन भेजा।
  • 5वें ओवर में दीपक ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने डेब्यू मैच खेल रहे अनमोलप्रीत को 16 रन पर क्लीन बोल्ड किया। ओवर में सिर्फ 1 रन निकला।
  • चौथे ओवर में फिर जोश हेजलवुड काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 14 रन लुटाए और कोई सफलता नहीं मिली। अनमोलप्रीत ने शानदार छक्का जड़ा।
  • तीसरा ओवर लेकर आए दीपक ने डिकॉक को 17 रन पर पवेलियन भेजा। इस ओवर में विकेट लेने के साथ दीपक ने सिर्फ 6 रन दिए।
  • दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने किया और 12 रन दिए। इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने क्विंटन डिकॉक का कैच छोड़ा।
    पहला ओवर मुंबई के लिए दीपक चाहर ने किया। उन्होंने ओवर में सिर्फ 2 रन दिए।
Mumbai Indians Innings 136/8 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Quinton de Kock (WK) lbw b DL Chahar 17 12 3 0 141.67
Anmolpreet Singh b DL Chahar 16 14 2 1 114.29
Suryakumar Yadav c F du Plessis b Shardul Thakur 3 7 0 0 42.86
Ishan Kishan c Suresh Raina b DJ Bravo 11 10 1 0 110.00
Saurabh Tiwary Not out 50 40 5 0 125.00
Kieron Pollard (C) lbw b Josh Hazlewood 15 14 1 1 107.14
Krunal Pandya runout (MS Dhoni / DJ Bravo) 4 5 0 0 80.00
Adam Milne c (sub K Gowtham) b DJ Bravo 15 15 0 1 100.00
Rahul Chahar c Suresh Raina b DJ Bravo 0 1 0 0 0.00
Jasprit Bumrah Not out 1 2 0 0 50.00
Extra 4 (b 0, w 4, nb 0, lb 0)
Total 136/8 (20)
Yet To Bat TA Boult
BOWLING O M R W ECON
Deepak Chahar 4 0 19 2 4.75
Josh Hazlewood 4 0 34 1 8.50
Shardul Thakur 4 0 29 1 7.25
Moeen Ali 3 0 16 0 5.33
Dwayne Bravo 4 0 25 3 6.25
Ravindra Jadeja 1 0 13 0 13.00
Fall Of Wickets FOW Over
Q de Kock 1-18 2.2
Anmolpreet Singh 2-35 4.6
SA Yadav 3-37 5.4
Ishan Kishan 4-58 9.2
Kieron Pollard 5-87 13.1
KH Pandya 6-94 14.4
AF Milne 7-134 19.2
RD Chahar 8-135 19.4

चेन्नई की पारी के अपडेट्स

  • पारी का आखिरी 20वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। उन्होंने एक विकेट लेकर 15 रन दिए। बुमराह ने ब्रावो को 23 रन पर आउट किया।
  • 19वां ओवर लेकर आए ट्रेंट बोल्ट की जमकर धुलाई हुई। ब्रावो ने 2 और ऋतुराज ने 1 छक्का लगाते हुए ओवर में 24 रन बटोरे।
  • 18वां ओवर एडम मिलने का मैच में अपना आखिरी रहा। इसमें उन्होंने 10 रन लुटाए। ड्वेन ब्रावो ने शानदार छक्का जड़ा।
  • 17वां ओवर लेकर आए बुमराह को रविंद्र जडेजा को 26 रन पर आउट कर बड़ी पार्टनरशिप तोड़ी। जडेजा ने ऋतुराज के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 64 बॉल पर 81 रन जोड़े।
  • 16वां ओवर कप्तान कीरोन पोलार्ड ने किया। इस ओवर में चेन्नई की टीम ने 2 चौके लगाकर कुल 11 रन जुटाए।
  • 15वां ओवर राहुल चाहर का आखिरी रहा। उन्होंने इस ओवर में 6 और कुल 4 ओवर में 22 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं मिल सका।
  • 14वां ओवर में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।
  • 13वां ओवर लेकर आए राहुल चाहर ने 8 रन दिए। ऋतुराज ने इस ओवर में भी एक चौका जमाया।
  • 12वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की बॉल पर ऋतुराज ने शानदार छक्का और एक चौका लगाया। चेन्नई टीम ने इस ओवर में 18 रन बनाए।
  • 11वें ओवर में राहुल चाहर ने सिर्फ 4 रन दिए। हालांकि, इस ओवर में वे चेन्नई का कोई विकेट नहीं ले सके।
  • 10वां ओवर क्रुणाल पंड्या ने किया। चेन्नई टीम ने उनके ओवर में बिना विकेट दिए 9 रन बनाए।
  • 9वां ओवर स्पिनर राहुल चाहर लेकर आए। उन्हें अपने पहले ओवर में कोई सफलता नहीं मिली, जबकि चेन्नई की टीम ने सिर्फ 4 रन बनाए।
  • 8वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोई विकेट नहीं गंवाया और कीरोन पोलार्ड के इस ओवर में 4 रन भी बनाए।
  • 7वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना विकेट गंवाए सिर्फ 3 रन बनाए।
  • छठे ओवर में चेन्नई टीम को बड़ा झटका लगा। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3 रन बनाकर एडम मिलने का शिकार हुए। ट्रेंट बोल्ट ने उनका कैच लिया। इस ओवर में 6 रन बने।
  • 5वां ओवर चेन्नई के लिए थोड़ा ठीक रहा। टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और ओवर में 7 रन भी निकाल लिए। यह ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया।
  • चौथा ओवर एडम मिलने ने किया और सिर्फ 4 रन दिए। उनकी बॉल पर ऋतुराज गायकवाड़ ने चौका लगाया।
  • तीसरे ओवर में चेन्नई ने तीसरा विकेट गंवाया और ओवर में सिर्फ 4 रन ही बने। ट्रेंट बोल्ट ने सुरेश रैना को राहुल चाहर के हाथों कैच आउट कराया। रैना 4 रन ही बना सके।
  • दूसरा ओवर एडम मिलने लेकर आए और 2 रन देकर एक विकेट लिया। एडम ने मोइन अली को शून्य पर सौरभ तिवारी के हाथों कैच आउट कराया। दूसरे ही ओवर में मिलने की बॉल पर अंबाती रायडू चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनको एल्बो में चोट लगी है।
  • पहले ओवर में चेन्नई टीम ने 1 रन बनाकर एक विकेट गंवाया। ओवर की 5वीं बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डु प्लेसिस को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। एडम मिलने ने उनका कैच लिया।
Chennai Super Kings Innings156/6 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Ruturaj Gaikwad Not out 88 58 9 4 151.72
Faf du Plessis c AF Milne b TA Boult 0 3 0 0 0.00
Moeen Ali c SS Tiwary b AF Milne 0 3 0 0 0.00
Ambati Rayudu Retired hurt 0 3 0 0 0.00
Suresh Raina c RD Chahar b TA Boult 4 6 1 0 66.67
MS Dhoni (WK/C) c TA Boult b AF Milne 3 5 0 0 60.00
Ravindra Jadeja c Kieron Pollard b JJ Bumrah 26 33 1 0 78.79
Dwayne Bravo c KH Pandya b JJ Bumrah 23 8 0 3 287.50
Shardul Thakur Not out 1 1 0 0 100.00
Extra 11 (b 0, w 8, nb 0, lb 3)
Total 156/6 (20)
Yet To Bat DL ChaharJosh Hazlewood
BOWLING O M R W ECON
Trent Boult 4 1 35 2 8.75
Adam Milne 4 0 21 2 5.25
Jasprit Bumrah 4 0 33 2 8.25
Kieron Pollard 2 0 15 0 7.50
Rahul Chahar 4 0 22 0 5.50
Krunal Pandya 2 0 27 0 13.50
Fall Of Wickets FOW Over
F du Plessis 1-1 0.5
MM Ali 2-2 1.3
Suresh Raina 3-7 2.6
MS Dhoni 4-24 5.6
RA Jadeja 5-105 16.4
DJ Bravo 6-144 19.2

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Scoreboard, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Match Result, MI vs CSK Live Score, Live Cricket Match Free, CSK vs MI Score Live Update, CSK vs MI Live Streaming

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
चेन्नई टीम में कप्तान धोनी ने विदेशी खिलाड़ियों में फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, मोइन अली और जोश हेजलवुड को मौका दिया। वहीं, मुंबई की प्लेइंग-11 में कप्तान कीरोन पोलार्ड समेत क्विंटन डिकॉक, एडम मिलने और ट्रेंट बोल्ट जैसे विदेशी प्लेयर शामिल रहे।

दोनों टीमें:
Mumbai Indians (Playing XI): Quinton de Kock, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan(w), Anmolpreet Singh, Kieron Pollard(c), Saurabh Tiwary, Krunal Pandya, Adam Milne, Rahul Chahar, Jasprit Bumrah, Trent Boult
Chennai Super Kings (Playing XI): Faf du Plessis, Ruturaj Gaikwad, Moeen Ali, Suresh Raina, Ambati Rayudu, MS Dhoni(w/c), Ravindra Jadeja, Dwayne Bravo, Shardul Thakur, Deepak Chahar, Josh Hazlewood

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Scoreboard, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Match Result, MI vs CSK Live Score, Live Cricket Match Free, CSK vs MI Score Live Update, CSK vs MI Live Streaming

Editors pick