Cricket
INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup: मैदान के बाहर भिड़े हरभजन और शोएब अख्तर, भज्जी के आगे पाकिस्तानी बॉलर की बोलती बंद हुई

INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup: मैदान के बाहर भिड़े हरभजन और शोएब अख्तर, भज्जी के आगे पाकिस्तानी बॉलर की बोलती बंद हुई

INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup: मैदान के बाहर भिड़े Harbhajan Singh और Shoaib Akhtar, IND vs PAK T20 मैच का फैंस को इंतजार
INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup: यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की जंग शुरू हो गई है। इसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20) के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले ही फैंस और क्रिकेट के दिग्गजों के बीच मैदान के बाहर माहौल बनना […]

INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup: यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की जंग शुरू हो गई है। इसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20) के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले ही फैंस और क्रिकेट के दिग्गजों के बीच मैदान के बाहर माहौल बनना शुरू हो गया है। इसी बीच भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच यह जुबानी जंग सोशल मीडिया पर शुरू हुई, जिसमें हरभजन ने शोएब की बोलती बंद कर दी।

पाकिस्तान टीम आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत (INDIA vs PAKISTAN) को हरा नहीं सकी है। चाहे वनडे वर्ल्ड कप हो या टी-20, सभी में टीम इंडिया ही जीती है। इसको लेकर हाल ही में हरभजन ने पाकिस्तान पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान टीम को यह मैच नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि वह एक बार फिर यह मैच हारेगी और दुखी होगी।

हरभजन ने अख्तर को याद दिलाए उनके विकेट
T20 World Cup, IND vs PAK T20: भज्जी के इस बयान को शोएब अख्तर पचा नहीं सके और उन्होंने हरभजन (Harbhajan Singh) के साथ वाली एक फोटो शेयर की। साथ ही लिखा कि विद मिस्टर आई नो इट ऑल हरभजन सिंह, दुबई में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के पहले चर्चा करते हुए। इस पर भज्जी ने भी अख्तर को उनके टेस्ट विकेट याद दिलाते हुए करारा जवाब दिया। इस पर अख्तर की बोलती बंद हो गई। हरभजन ने लिखा कि यदि आपने टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं, तो यह पक्का है कि आप उस व्यक्ति से ज्यादा जानते हैं, जिसने टेस्ट में 200 से भी कम विकेट लिए हों।

भज्जी ने टेस्ट और वनडे दोनों में शोएब से ज्यादा विकेट लिए
T20 World Cup: दरअसल, हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट लिए हैं। जबकि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सिर्फ 46 टेस्ट खेले और 178 विकेट ही लिए हैं। वनडे क्रिकेट में भी हरभजन सिंह एक कदम आगे ही हैं। उन्होंने 236 वनडे में 269 विकेट लिए, जबकि शोएब अख्तर ने 163 वनडे में 247 विकेट झटके हैं।

Editors pick