Cricket
India Records in England: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के रिकार्ड्स, सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट चटकाने वाले Top 5 प्लेयर्स

India Records in England: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के रिकार्ड्स, सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट चटकाने वाले Top 5 प्लेयर्स

India Record in England: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के रिकार्ड्स, सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट चटकाने वाले Top 5 प्लेयर्स
India Records in England: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के रिकार्ड्स, सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट चटकाने वाले Top 5 प्लेयर्स: इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series 2021) 4 अगस्त से पहले टेस्ट के साथ शुरू हो रही है। विराट कोहली कह चुके हैं कि वह इंग्लैंड […]

India Records in England: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के रिकार्ड्स, सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट चटकाने वाले Top 5 प्लेयर्स: इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series 2021) 4 अगस्त से पहले टेस्ट के साथ शुरू हो रही है। विराट कोहली कह चुके हैं कि वह इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं और उनके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है। जो रुट की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम में कई महत्वपूर्ण प्लेयर्स शामिल नहीं है। इसी वजह से माना जा रहा हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर 14 सालों बाद ये रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है। चलिए आपको बताते हैं – भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर कितनी बार और कब-कब आई है? भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड टेस्ट सीरीज (India vs England Test Results) के नतीजे। भारत इंग्लैंड द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में कौन से 5 बल्लेबाज टॉप स्कोरर रहे हैं, और किन 5 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। India vs England Test Series, India vs England Test Records, India vs England Test Results, India Records in England

India Record in England: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (इंग्लैंड में)

भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार इंग्लैंड में 1932 में एकमात्र टेस्ट मैच खेलने आई थी, इसमें मेजबान इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। इस सीरीज के साथ भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 18 बार टेस्ट सीरीज आई है। इसमें 14 टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, और 1 सीरीज ड्रा रही. जो नीचे दी गई है।

भारत बनाम इंग्लैंड – 1932 – England – 1-0 (1)
भारत बनाम इंग्लैंड – 1936 – England -2-0 (3)
भारत बनाम इंग्लैंड – 1946 – England – 1-0 (3)
भारत बनाम इंग्लैंड – 1952 – England – 3-0 (4)
भारत बनाम इंग्लैंड – 1959 – England – 5-0 (5)
भारत बनाम इंग्लैंड- 1967 – England – 3-0 (3)
भारत बनाम इंग्लैंड – 1974 – England – 3-0 (3)
भारत बनाम इंग्लैंड – 1979 – England – 1-0 (4)
भारत बनाम इंग्लैंड – 1982 – England – 1-0 (3)
भारत बनाम इंग्लैंड – 1990 – England – 1-0 (3)
भारत बनाम इंग्लैंड – 1996 – England – 1-0 (3)
भारत बनाम इंग्लैंड – 2002 – drawn – 1-1 (4)
पटौदी ट्रॉफी (भारत बनाम इंग्लैंड) 2011 – England – 4-0 (4)
पटौदी ट्रॉफी (भारत बनाम इंग्लैंड) 2014 – England – 3-1 (5)
पटौदी ट्रॉफी (भारत बनाम इंग्लैंड) 2018 – England – 4-1 (5)

India Record in England: इंग्लैंड में भारत की टेस्ट सीरीज पर जीत

इंग्लैंड में अब तक सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) में भारत ने जीत दर्ज की है. भारत ने इंग्लैंड में अंतिम बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. लिस्ट में उन 3 टेस्ट सीरीज के बारे में, जो भारत ने इंग्लैंड में आकर जीती.

भारत बनाम इंग्लैंड – 1971 – India – 1-0 (3)

भारत बनाम इंग्लैंड – 1986 – India – 2-0 (3)

पटौदी ट्रॉफी (भारत बनाम इंग्लैंड) 2007 – India – 1-0 (3)

यह भी पढ़ें – IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की कड़ी चुनौती, टीम संयोजन पर रहेंगी नजरें

India Record in England: Top Five Runs Scorer

सचिन तेंदुलकर – 2535 (32 मैच)
सुनील गावस्कर – 2483 (38 मैच)
एलेस्टेयर कुक – 2431 (30 मैच)
राहुल द्रविड़ – 1950 (21 मैच)
गुंडप्पा विश्वनाथ – 1880 (30 मैच)

India Record in England: Top Five Wicket Takers

जेम्स एंडरसन – 118
बी एस चंद्रशेखर – 95
अनिल कुंबले – 92
आर अश्विन – 88
बीएस बेदी – 85

IND vs ENG Test Squad: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन आश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिधिमान साहा

रिप्लेसमेंट – श्रीलंका दौरे पर गए सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड दौरे में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल हुए प्लेयर पहले टेस्ट मैच (India vs England 1st Test) के साथ दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

India vs England Test Series, India vs England Test Records, India vs England Test Results, India Records in England

Editors pick