Cricket
IND vs NZ: Kapil Dev ने Hardik Pandya ने पर कसा तंज, कहा- क्या हार्दिक पांड्या को एक अच्छा ऑलराउंडर कहा जा सकता है?

IND vs NZ: Kapil Dev ने Hardik Pandya ने पर कसा तंज, कहा- क्या हार्दिक पांड्या को एक अच्छा ऑलराउंडर कहा जा सकता है?

IND vs NZ: Kapil Dev ने Hardik Pandya ने पर कसा तंज, कहा ऑलराउंडर है तो बॉलिंग भी करें, New Zealand of Tour
IND vs NZ -New Zealand Tour of India: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा। न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कोई भी मैच नहीं खेला था। कपिल देव ने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधते हुए कहा कि, […]

IND vs NZ -New Zealand Tour of India: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा। न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कोई भी मैच नहीं खेला था। कपिल देव ने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधते हुए कहा कि, “क्या हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर कहा जा सकता है क्योंकि वह उतनी गेंदबाजी नहीं करते जितनी एक ऑलराउंडर को करनी चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या ने सिर्फ दो मैच में ही बॉलिंग की थी और वो भी उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं था। खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs NZ -New Zealand Tour of India: कपिल देव ने अपनी फिटनेस से जुड़े कई मसलों का खुलासा नहीं करने के लिये भी पंड्या की आलोचना की। उन्हें न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये टीम में जगह नहीं मिली। भारत ने श्रृंखला 3-0 से जीती। कपिल ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स पर कहा ,‘‘ ऑलराउंडर कहलाने के लिये पांड्या (Hardik Pandya) को दोनों काम करने होंगे। वह गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो क्या उसे ऑलराउंडर कहेंगे। वह चोट से उबर चुका है तो पहले उसे गेंदबाजी करने दीजिये।’’

 ये भी पढ़ें- IND vs NZ: Gautam Gambhir ने Ravi Shastri पर साधा निशाना, Rahul Dravid का किया समर्थन; जानिए पूरा मामला

IND vs NZ-India vs New Zealand: भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा ,” वह भारत के लिये काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज है । गेंदबाजी के लिये उसे काफी मैच खेलने होंगे और अच्छा प्रदर्शन करना होगा । इसके बाद ही हम कह सकेंगे ।” कपिल ने यह भी कहा कि कोच के रूप में राहुल द्रविड़ बतौर क्रिकेटर मिली कामयाबी से भी अधिक कामयाब होंगे। उन्होंने कहा ,”वह अच्छा इंसान और अच्छा क्रिकेटर भी है । वह बतौर क्रिकेटर जितना सफर रहा, कोच के रूप में उससे भी अधिक सफल होगा ।”

Kapil Dev: अपने पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में पूछने पर कपिल ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का नाम लिया । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आजकल सिर्फ क्रिकेट का मजा लेने जाता हूं । मेरा काम वही है । मैं आपके नजरिये से नहीं देखता। मैं अश्विन का नाम लूंगा । वह जबर्दस्त है । जडेजा भी शानदार क्रिकेटर है लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है तो गेंदबाजी खराब हो गई है ।’’

 

उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, “जब युवा बल्लेबाज डेब्यू मैच में शतक बना रहे हों तो समझना खेल सही दिशा में जा रहा है । हमें उसके जैसे क्रिकेटरों की जरूरत है ।”

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick