Cricket
Ind vs Eng Oval Test: Rohit Sharma ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की, MS Dhoni और Sourav Ganguly को भी पीछे छोड़ा

Ind vs Eng Oval Test: Rohit Sharma ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की, MS Dhoni और Sourav Ganguly को भी पीछे छोड़ा

IND vs ENG Test Series, IND vs ENG Series Top Scorer, Joe Root, Virat Kohli, Rohit Sharma, India vs England Series Records
Ind vs Eng Oval Test: Rohit Sharma ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की, MS Dhoni और Sourav Ganguly को भी पीछे छोड़ा- भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के 15 हजार रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही रोहित ने सबसे तेज 15 हजार […]

Ind vs Eng Oval Test: Rohit Sharma ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की, MS Dhoni और Sourav Ganguly को भी पीछे छोड़ा- भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के 15 हजार रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही रोहित ने सबसे तेज 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। Ind vs Eng Oval Test, Rohit Sharma, international Runs, Rohit Sharma Records, MS Dhoni, Sourav Ganguly

रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे ओवल टेस्ट में हासिल की है। इसी के साथ रोहित शर्मा 8वें भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ समेत 7 खिलाड़ी पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

  1. Sachin Tendulkar
  2. Rahul Dravid
  3. Virat Kohli
  4. Sourav Ganguly
  5. MS Dhoni
  6. Virender Sehwag
  7. Mohd Azharuddin

ये भी पढ़ें: इंडिया और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के LIVE Updates के लिए यहां क्लिक करें…

रोहित सबसे तेज 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5वें भारतीय बने
रोहित शर्मा ने 397वीं इंटरनेशनल पारी में 15 हजार रन पूरे किए हैं। वे सबसे तेज 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं। इस मामले में विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने 333वीं पारी में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।

  • पारी: प्लेयर
    333: Virat Kohli
    356: Sachin
    368: Dravid
    371: Sehwag
    397: Rohit Sharma**
    400: Ganguly
    434: Azharuddin
    452: MS Dhoni

रोहित शर्मा ने 43 टेस्ट, 227 वनडे और 111 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट में 2935 रन, वनडे में 9205 रन और टी-20 में 2864 रन बनाए हैं। रोहित ने अब तक 40 इंटरनेशनल शतक और 79 फिफ्टी लगाई हैं। Ind vs Eng Oval Test, Rohit Sharma, international Runs, Rohit Sharma Records, MS Dhoni, Sourav Ganguly

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का रिकॉर्ड
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 43 74 10 2935 212 45.86 5269 55.70 7 1 14 312 62
ODI 227 220 32 9205 264 48.96 10354 88.9 29 3 43 832 244
T20I 111 103 14 2864 118 32.18 2061 138.96 4 0 22 252 133

Editors pick