Cricket
IND vs AUS LIVE: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, विराट कोहली को भी बताया विकल्प: Follow ND vs AUS 1st T20 Live Updates

IND vs AUS LIVE: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, विराट कोहली को भी बताया विकल्प: Follow ND vs AUS 1st T20 Live Updates

T20 World Cup: भारतीय कप्तान से पूछा गया क्या विराट वर्ल्ड कप में करेंगे ओपनिंग?, जानें रोहित ने क्या जवाब दिया-Check Out
IND vs AUS LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला मोहाली में खेल जाएगा और दोनों ही टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में […]

IND vs AUS LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला मोहाली में खेल जाएगा और दोनों ही टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए लिहाज से इस सीरीज को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं और उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में ओपनिंग करने के सवाल का भी जवाब दिया। IND vs AUS से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

रोहित ने विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने पर कहा, “T20 World Cup में निश्चित रूप से विराट कोहली बतौर ओपनर हमारे पास एक विकल्प हैं। विराट कोहली ओपनर के रूप में हमारी तीसरी पसंद हैं और वह कुछ मैचों में ओपनिंग करेंगे, लेकिन केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में हमारे लिए ओपनिंग करेंगे। केएल के प्रदर्शन पर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।”

IND vs AUS LIVE: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, विराट कोहली को भी बताया एक विकल्प: Follow ND vs AUS 1st T20 Live Updates

रोहित शर्मा ने कहा, “विराट जिस तरह से अफगानिस्तान के खिलाफ खेले, उससे हम बहुत खुश हैं, हमने विश्व कप टीम में तीसरा ओपनर नहीं चुना है, इसलिए इस मेगा इवेंट में जरूरत पड़ने पर वह हमारे लिए एक विकल्प है।”

उन्होंने केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा, “केएल राहुल हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।”

मोहम्मद शमी के कोरोना के कारण बाहर हो जाने पर उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह दी गयी है। इसपर रोहित शर्मा ने कहा, “प्रसिद्ध चोटिल हैं, सिराज काउंटी खेल रहे हैं, अवेश बीमार हैं, इसलिए उमेश को बुलाया गया है, उन्होंने आईपीएल में इतनी अच्छी गेंदबाजी की, हम उनकी गुणवत्ता को समझते हैं जिसे वह टीम में ला सकते हैं।”

दरअसल, उमेश यादव ने 2019 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई टी२० मैच नहीं खेला है। इसलिए उनके चयन को लेकर भी काफी सवाल उठाए जा रहे थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick