Cricket
T20 World Cup: Avesh Khan भी होंगे Team India के नेट बॉलर; एक ही सीजन में MS Dhoni, Virat Kohli और Rohit Sharma को कर चुके हैं आउट

T20 World Cup: Avesh Khan भी होंगे Team India के नेट बॉलर; एक ही सीजन में MS Dhoni, Virat Kohli और Rohit Sharma को कर चुके हैं आउट

T20 World Cup: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद यूएई में ही रुकने के लिए कहा है। वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए उमरान मलिक और हर्षल पटेल के बाद टीम इंडिया के तीसरे नेट गेंदबाज होंगे। आवेश ने आईपीएल […]

T20 World Cup: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद यूएई में ही रुकने के लिए कहा है। वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए उमरान मलिक और हर्षल पटेल के बाद टीम इंडिया के तीसरे नेट गेंदबाज होंगे। आवेश ने आईपीएल 2021 में भारत के तीन दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट कर चुके हैं।

साथ ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भी अगले आदेश तक यूएई में ही रुकने का आदेश मिला है। ऐसे में उन्हें भी टीम में शामिल करने की अटकलें तेज हो गई हैं। बीसीसीआई के सूत्रों की माने तो रविवार को विश्व कप शुरू होने तक इस तेज गेंदबाज को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जगह मिल सकती है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

T20 World Cup, Rohit Sharma: चयन समिति के करीबी बीसीसीआई के एक सूत्र ने मंगलवार को पीटीआई को बताया, ‘‘राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आवेश को भी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। अभी वह नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होगा लेकिन अगर टीम प्रबंधन को लगता है तो उसे मुख्य खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है।’’

आवेश (Avesh Khan) तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है और आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 23 विकेट चटका चुका है जिसे बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है। वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में हर्षल पटेल (32 विकेट) के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

T20 World Cup, MS Dhoni, Virat Kohli: सूत्र ने कहा, ‘‘आवेश 142 से 145 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करता है, सपाट पिचों से भी अच्छा उछाल हासिल करता है और पिछले कुछ समय से सहयोगी स्टाफ की नजर उस पर है।’’ आवेश टेस्ट टीम के साथ स्टैंडबाई के रूप में इंग्लैंड भी गए थे लेकिन काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में फ्रेक्चर के कारण उन्हें दौरे के बीच से वापस लौटना पड़ा था।

Editors pick