Cricket
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma ने किया खुलासा, कहा- शुरू में विकेट गिरे तो घबरा गया था

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma ने किया खुलासा, कहा- शुरू में विकेट गिरे तो घबरा गया था

IPL में रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धि, बस करना होगा ये आसान सा काम 
IPL 2022-MI vs CSK: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हराने के बाद कहा कि शुरू में जल्दी विकेट गिरने से थोड़े घबरा गये थे लेकिन उन्हें भरोसा था कि वे जीत दर्ज […]

IPL 2022-MI vs CSK: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हराने के बाद कहा कि शुरू में जल्दी विकेट गिरने से थोड़े घबरा गये थे लेकिन उन्हें भरोसा था कि वे जीत दर्ज करेंगे। आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022-MI vs CSK: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब शुरूआत में हमारे विकेट गिरे तो हम थोड़े घबरा गए थे लेकिन भरोसा था कि मैच हम जीतेंगे। वानखेड़े की पिच को हम जानते हैं। ’’

शुरुआती विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 34 रन) ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। रोहित (Captain Rohit Sharma) ने कहा, ‘‘तिलक ने पहले ही साल में कमाल का प्रदर्शन किया है, उसका जज्बा शानदार है। ’’

IPL 2022-MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘‘विकेट जैसा भी हो 130 रन से कम के स्कोर का बचाव करना मुश्किल था। मैंने गेंदबाजों से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिये कहा। युवा गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्हें अनुभव के साथ कुछ सीखने को मिल रहा है। ’’

गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 97 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 98 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मुंबई ने 15वें ओवर में प्राप्त कर लिया। मुंबई इंडियंस के डेनियल सैम्स को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। सैम्स ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick