WWE
WWE Superstars: ये हैं वो 3 युवा सुपरस्टार जिन्हें भविष्य में डबल्यूडब्ल्यूई की तरफ से मिल सकते हैं बडे़ मौके, जानिए कौन हैं ये रेसलर

WWE Superstars: ये हैं वो 3 युवा सुपरस्टार जिन्हें भविष्य में डबल्यूडब्ल्यूई की तरफ से मिल सकते हैं बडे़ मौके, जानिए कौन हैं ये रेसलर

WWE Superstars: ये हैं वो 3 युवा सुपरस्टार जिन्हें भविष्य में डबल्यूडब्ल्यूई की तरफ से मिल सकते हैं बडे़ मौके, जानिए कौन हैं ये रेसलर
WWE Superstars- ये हैं वो 3 युवा सुपरस्टार जिन्हें भविष्य में डबल्यूडब्ल्यूई की तरफ से मिल सकते हैं बडे़ मौके, जानिए कौन हैं ये रेसलर: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में इस साल हमने कई सुपरस्टार्स को अपनी पहचान बनाते और लेजेंड बनते हुए देखा है। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), एज और एजे स्टाइल्स […]

WWE Superstars- ये हैं वो 3 युवा सुपरस्टार जिन्हें भविष्य में डबल्यूडब्ल्यूई की तरफ से मिल सकते हैं बडे़ मौके, जानिए कौन हैं ये रेसलर: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में इस साल हमने कई सुपरस्टार्स को अपनी पहचान बनाते और लेजेंड बनते हुए देखा है। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), एज और एजे स्टाइल्स (Edge and AJ Styles) जैसे सुपरस्टार्स निश्चित रूप से प्रो-रेसलिंग में बडे़ नाम है। लेकिन अब समय है नई प्रतिभाओं को आगे लाना जिनमें काफी टैलेंट है और जो डब्ल्यूडब्ल्यूई में काफी कुछ करने की काबिलियत भी रखते हैं। यहां हम उन 3 नामों को लेकर आए हैं। जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई में बड़े मौके मिलने चाहिए तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कौन हैं वो 3 सुपरस्टार।

ये भी पढ़ें- WWE Smackdown: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में इन 3 विमेंस सुपरस्टार्स को जरूर मिलना चाहिए पुश, जानिए कौन हैं ये फीमेल रेसलर

WWE Superstars: डोमिनिक मिस्टीरियो
डोमिनिक मिस्टीरियो सिर्फ डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार नहीं बल्कि एक पीढ़ीगत प्रतिभा है। उन्हें उनके महान लुचाडोर पिता रे मिस्टीरियो के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है, जो प्रो-रेसलिंग में एक आदरणीय स्थान रखते हैं।डॉमिनिक मिस्टीरियो ने 2020 में कोविड के समय डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना डेब्यू किया था।


डब्ल्यूडब्ल्यूई के इस छोटे से ही करियर में डोमिनिक ने बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिन्स, रोमन रैंस और द उसोज जैसे बड़े नामों के साथ मुकाबला किया है। इतना ही नहीं अपने इस छोटे से ही करियर में वह स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियन भी बने। ऐसे में डब्ल्यूडब्ल्यूई को मिड कार्ड में डोमिनिक को बड़ा मौका देना चाहिए और उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पिक्चर में डालना चाहिए।

WWE Superstars: ऑस्टिन थ्योरी

ऑस्टिन थ्योरी एनएक्सटी में एक अत्यधिक चर्चित प्रतिभा थे जिसने मार्च 2020 में मंडे नाइट रॉ में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। जहां उन्हें जेलिना वेगा (अब क्वीन ज़ेलिना) के सहयोगियों में से एक के रूप में लाया गया, जो पहले से ही एंजेल गार्जा की मैनेजर थीं।इसके बाद थ्योरी और गार्जा ने जेलिना के साथ एक ग्रुप में काम किया और रेसलमेनिया 36 में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

रॉ में एक छोटे से कार्यकाल के बाद उन्हें वापस एनएक्सटी में भेज दिया। इसके बाद अक्टूबर 2021 में डब्ल्यूडब्ल्यूई ड्राफ्ट के दौरान वह फिर से मंडे नाइट रॉ में आ गए। इसके बाद थ्योरी ने जेफ हार्डी, रे मिस्टीरियो और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बिग ई जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया। जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार था। ऐसे में उनका भविष्य डब्ल्यूडब्ल्यूई में काफी उज्जवल दिखाई देता है और आने वाले समय में हम थ्योरी को टाइटल पिक्चर में भी शामिल होते हुए देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WWE News: क्या Triple H डब्ल्यूडब्ल्यूई को छोड़कर शुरू करने जा रहे हैं खुद की प्रो-रेसलिंग कंपनी, जानिए इस बात में कितनी है सच्चाई

WWE Superstars: ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर एक और पीढ़ीगत प्रतिभा है। वह महान रेसलर रिक स्टेनर के बेटे और स्कॉट स्टेनर के भतीजे हैं। ब्रेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 में अपने डेब्यू के बाद से ही सभी को प्रभावित किया है। कई डब्ल्यूडब्ल्यूई दिग्गजों ने ब्रॉन की इन-रिंग क्षमताओं की व्यापक रूप से प्रशंसा की है।ब्रॉन की प्रतिभा को देखते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी चैंपियन टॉमासो सिआम्पा ने भी एनएक्सटी हैलोवीन हैवॉक में उन्हें अपने टाइटल पर एक शॉट दिया था।

लेकिन इस मैच में ब्रॉन को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद से ही ब्रॉन के करियर में काफी तेजी से उछाल आया और अब वह एनएक्सटी 2.0 के एक मेन सुपरस्टार बन गए हैं और ऐसा लगता है कि जल्द ही उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई के तरफ से कोई बड़ा मौका मिल सकता है।

 

WWE

Editors pick