WWE
WWE Smackdown Results Highlights: रोमन रैंस ने की स्मैकडाउन में अपनी शानदार वापसी, मेन इवेंट में बुच को हराने के बाद ड्रयू मैकइंटायर ने किया शेमस पर अपनी तलवार से वार

WWE Smackdown Results Highlights: रोमन रैंस ने की स्मैकडाउन में अपनी शानदार वापसी, मेन इवेंट में बुच को हराने के बाद ड्रयू मैकइंटायर ने किया शेमस पर अपनी तलवार से वार

WWE Smackdown Results Highlights: रोमन रैंस ने की स्मैकडाउन में अपनी शानदार वापसी, मेन इवेंट में बुच को हराने के बाद ड्रयू मैकइंटायर ने किया शेमस पर अपनी तलवार से वार
WWE Smackdown Results Highlights: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) का इस हफ्ते का एपिसोड टेक्सास, वर्थ, एफटी में डिकीज एरिना से लाइव हुआ। जो मनी इन द बैंक (Money in the Bank) का फॉलआउट एडिशन था। जिसकी शुरुआत द बल्डलाइन (The Bloodline) ने की और वहीं आज के शो का अंत ड्रयू मैकइंटायर और […]

WWE Smackdown Results Highlights: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) का इस हफ्ते का एपिसोड टेक्सास, वर्थ, एफटी में डिकीज एरिना से लाइव हुआ। जो मनी इन द बैंक (Money in the Bank) का फॉलआउट एडिशन था। जिसकी शुरुआत द बल्डलाइन (The Bloodline) ने की और वहीं आज के शो का अंत ड्रयू मैकइंटायर और बुच (Drew McIntyre and Butch) के मैच से हुआ।

ये भी पढ़ें- WWE Smackdown Predictions: इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखी जा सकती हैं ये 3 चीजें, जानिए मनी इन द बैंक के इस फॉलआउट एडिशन में क्या हो सकता है खास

WWE Smackdown Results Highlights: Roman Reigns Segment

फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के आज के शो की शुरुआत रोमन रैंस ने की। जहां रोमन ने रिंग में आकर एक सगेमेंट किया। रिंग मे आकर सबसे पहले रोमन ने फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह यहां प्राइवेट जेट से आए हैं और अपने परिवार से मिलकर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने पॉल हेमैन से उनकी परेशानी का कराण पूछा। जिस पर हेमैन ने जवाब दिया कि ब्रॉक लेसनर के रूप में उनके सामने एक बड़ी समस्या है और उन्होंन कहा कि रोमन को चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने से पहले ही ब्रॉक को हराना होगा।

इसके बाद पॉल ने ब्रॉक की तारीफ की और साथ ही यह भी कहा कि अब रोमन को अपना तरीका बदलना होगा। जिससे वो समरस्लैम में अपने टाइटल्ड को डिफेंड कर पाए। लेकिन इसके बाद ही थ्योरी ने अपने मनी इन बैंक ब्रीफकेस के साथ एंट्री की और रिंग के चारों तरफ चक्कर लगाने के बाद वह बैकस्टेज चले गए।

WWE Smackdown Results Highlights: Viking Raiders vs Shanky & Jinder Mahal

 

इस मैच की शुरुआत में ही जिंदर महल और शैंकी के बीच कुछ ठीक दिखाई नहीं दिया। शैंकी इस मैच को शुरू करने के लिए रिंग में थे। लेकिन जिंदर ने उनसे टैग ले लिया। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स जिंदर पर हावी होते हुए नजर आए।

लेकिन जिंदर ने भी वापसी करते हुए शैंकी को टैग देना चाहा। लेकिन शैंकी रिंग के बाहर डांस कर रहे थे। जिसकी वजह से वाइकिंग रेडर्स ने जिंदर पर अपना हमला जारी रखा और उन्हें डबल पावरबॉम्ब लगाते हुए पिन कर दिया।

लेकिन इस मैच के बाद भी वाइकिंग रेडर्स ने जिंदर पर अपना हमला जारी रखा और जब शैंकी रिंग में उन्हें बचाने के लिए आए तो वाइकिंग रेडर्स ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद न्यू डे ने एंट्री की। लेकिन वाइकिंग रेडर्स ने न्यू डे पर भी अटैक करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया।

WWE Smackdown Results Highlights: Ludwig Kaiser vs Shinsuke Nakamura

इस मैच से पहले गंथर ने अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक ओपन चैलेंज रखा। जिसके बाद शिंसुके नाकामुरा की एंट्री हुई। लेकिन गंथर उनसे नहीं लड़ना चाहते थे। जिसके बाद नाकामुरा ने लुडविग काइजर को चैलेंज किया।

दोनों के बीच यह मैच काफी जबरदस्त रहा। लेकिन यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और इस मुकाबले के अंतिम क्षणों में नाकामुरा ने काइजर को किंसाशा लगाकर पिन कर दिया। काइजर की इस हार से गंथर काफी गुस्से में नजर आए। जिसके बाद उन्होंने अपने साथी को चॉप्स लगाकर सजा दी।

WWE Smackdown Results Highlights: Liv Morgan Segment

 

इस सेगमेंट में माइकल कोल ने लिव मॉर्गन का इंटरव्यू लिया। जहां लिव से उनके संघर्षों के बारे में पूछा गया। लेकिन जब लिव इसका जवाब दे ही रही थीं कि तब ही अचानक से नताल्या का एंटी हुई और उन्होंने लिव से टाइटल मैच की मांग की।

नताल्या ने कहा कि लिव ने यह टाइटल उन्हीं की वजह से जीता है। लेकिन इसके बाद ही रोंडा राउजी की एंट्री हुई और उन्होंने रिंग में आकर नताल्या का बुरा हाल करने की बात कही। जिसके बाद नताल्या ने रोंडा पर हमला कर दिया। लेकिन तब ही लिव ने भी नताल्या को रिंग से बाहर धकेल दिया।

WWE Smackdown Results Highlights: Ronda Rousey vs. Natalya

 

रोंडा ने यह मैच बिना अपने इन-रिंग गियर के ही लड़ा। हालांकि रोंडा राउजी मुकाबला करने के लिए 100% फिट नहीं थीं। लेकिन फिर भी उन्होंने नताल्या के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच यह मैच क्लासिक लॉक के साथ हुआ। लेकिन इस मैच में रोंडा ने ज्यादातर नताल्या के पैर को ही अपना निशाना बनाया।

जिसकी वजह से एक समय पर तो नताल्या बैकस्टेज भी जाने लगी थीं। लेकिन रोंडा उन्हें वापस रिंग में ले आईं और फिर उन्होंने पहले प्रपन और फिर रिंग के अंदर नताल्या को एंकल लॉक लगाया। जिसकी वजह से नताल्या टैप आउट करने पर मजबूर हो गईं।

ये भी पढ़ें- WWE Extreme Rules 2022: क्या इस प्रीमियम लाइव इवेंट में भी नजर नहीं आएंगे Roman Reigns? देखें ट्राइबल चीफ पर आई ये रिपोर्ट

WWE Smackdown Results Highlights: Backstage

ड्रयू मैकइंटायर बैकस्टेज शेमस को हराने का दावा करते हुए नजर आए।

WWE Smackdown Results Highlights: Maximum Male Models Segment

इस सेगमेंट में मैक्स डूप्री ने टेनिस कोर्ट कलेक्शन में अपने मॉडल्स पेश किए। जहां पहले मासे (मेस) टेनिस के कपड़ों में नजर आए और फिर उसके बाद मानसूर (मंसूर) भी टेनिस के कपड़ो में वॉक करते हुए नजर आए। इसके बाद मासे और मानसूर दोनों एक साथ रैंप पर आए।

WWE Smackdown Results Highlights: Backstage

बैकस्टेज कायला ब्रेक्सटन थ्योरी का इंटरव्यू लेती हैं। जहां थ्योरी अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करने के बारे में बात करते हैं और साथ ही यह वही कहते हैं कि वह समरस्लैम में बॉबी लैश्ले को हराकर दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनेंगे।

WWE Smackdown Results Highlights: Aliyah & Lacey Evans vs Shotzi & Shayna Baszler

 

इस मैच के लिए लेसी इवांस एक बार नहीं बल्कि तीन बार एंट्री करती हैं। जिससे उन्हें ऑडियंस का अच्छा रिएक्शन मिले। लेकिन ऑडियंस उन्हें देखकर बिल्कुल भी उत्साहित नहीं होती। इसके बाद लेसी माइक लेकर रिंग में आती हैं और कहती हैं कि वह एक मिनट का समय लेना चाहती हैं।

जिसके बाद वह कहती हैं की लाइव ऑडियंस की इस प्रतिक्रिया से वह घृणा करती हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने अपना पूरा दिल और आत्मा लाइव टीवी पर डाल दी ताकि केवल ताकि उन्हें एक अच्छा रिएक्शन मिल सके। इसके बाद वह कहती हैं कि वह जहां भी जाती हैं वहां वह स्टैंडिंग ओवेशन की हकदार हैं। वह टेक्सास का मजाक उड़ाती हैं।

वह कहती हैं कि वह अमेरिकी हीरों हैं और जब तक उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए, जिसकी वह हकदार हैं। इसके बाद वह रिंग छोड़कर जाने लगती हैं। लेकिन आलिया उन्हें रोकने की कोशिश करती है। लेकिन तब ही लेसी आलिया के चेहरे पर एक पंच लगा देती हैं।

WWE Smackdown Results Highlights: Los Lotharios vs The Usos (Championship Contender’s match)

इस मैच की शुरुआत में ही लॉस लिथोरिस द उसोस पर हावी हो गए। लेकिन जल्द ही द उसोस ने भी इस मैच में जबरदस्त वापसी की और हमबर्टो को डी वन लगाते हुए पिन कर दिया और इस मैच में आसानी से जीत हासिल कर ली।

इस मैच के रिंग में कायला ब्रेकस्टन द उसोस का रिंग में इंटरव्यू लेती हैं और मनी इन द बैंक में हुए उनके अनिडिस्प्यूटेड मैच के बारे में बात करती हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या उन्होंने इस मैच को धोखे से जीता। जिससे द उसोस इंकार करते हैं।

इसके बाद कायला कहती हैं कि ऐसी अफवाहें हैं कि समरस्लैम में उनके इस रीमैच के लिए एक स्पेशल गेस्ट रेफरी हो सकता है। जिसके बाद उसोस ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को एक बार फिर हरा देंगे, चाहे रेफरी कोई भी हो।

WWE Smackdown Results Highlights: Butch vs Drew McIntyre

इस मैच के लिए शेमस जैसे ही रिंग में जाते हैं वैसे ही वह खांसने लगते हैं और कहते हैं कि वह तब तक नहीं लड़ सकते जब तक उनका टेस्ट न हो जाए। लेकिन आज वह अपनी जगह बुच को देना चाहते हैं। जिसके बाद बुच ड्रयू मैकइंटायर का सामना करते हैं।

लेकिन जैसे ही इस मैच के लिए घंटी बजती है, बुच ड्रयू मैकइंटायर पर हमला कर देते है।लेकिन मैकइंटायर उन पर एक बेली-टू-बेली सुपलेक्स लगा देते हैं। इसके बाद बुच मैकइंटायर को एक सबमिशन में पकड़ लेते हैं। लेकिन मैकइंटायर इससे निकलने में कामयाब हो जाते हैं।

इसके बाद मैकइंटायर जैसे ही क्लेमोर की तैयारी कर रहे होते हैं, तब ही रिज हॉलैंड एप्रन पर खड़े होकर उनका ध्यान भटकाने लगते हैं। जिसका फायदा बुच उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इसके बाद मैकइंटायर बुच को एक क्लेमोर किक लगाते हुए पिन कर देते हैं और इस मैच में जीत हासिल कर लेते हैं।

इसके बाद हॉलैंड रिंग में जाते हैं।लेकिन मैकइंटायर उन्हें फ्यूचर शॉक डीडीटी लगा देते हैं। इसके बाद शेमस रिंग में जाने की कोशिश करते हैं। लेकिन मैकइंटायर उन पर अपनी तलवार से वार करते हैं। लेकिन शेमस इससे बच जाते हैं। जिसके बाद रिंग की रस्सियां कट जाती है।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

WWE

Editors pick