WWE
WWE NXT WarGames 2021 Results: ये हैं एनएक्सटी वॉरगेम्स के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT WarGames 2021 Results: ये हैं एनएक्सटी वॉरगेम्स के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT WarGames 2021 Results: ये हैं एनएक्सटी वॉरगेम्स के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE NXT WarGames 2021 Results- ये हैं एनएक्सटी वॉरगेम्स के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या: एनएक्सटी वॉरगेम्स (NXT WarGames) का सीधा प्रसारण आज रात फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस सेंटर से हुआ। जिसकी शुरुआत विमेंस वॉरगेम्स मैच के साथ हुई और इसका अंत मेंस वॉरगेम्स मैच के साथ हुआ। लेकिन इन दोनों मैचों […]

WWE NXT WarGames 2021 Results- ये हैं एनएक्सटी वॉरगेम्स के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या: एनएक्सटी वॉरगेम्स (NXT WarGames) का सीधा प्रसारण आज रात फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस सेंटर से हुआ। जिसकी शुरुआत विमेंस वॉरगेम्स मैच के साथ हुई और इसका अंत मेंस वॉरगेम्स मैच के साथ हुआ। लेकिन इन दोनों मैचों के अलावा भी आज रात एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) के इस पीपीवी में काफी बेहतरीन पल देखने को मिले तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं एनएक्सटी वॉरगेम्स के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE Raw Predictions: इन 3 संभावित तरीकों से हो सकता है Becky Lynch और Liv Morgan के रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का अंत, यहां दी गई है पूरी डिटेल

WWE NXT WarGames 2021 Results: टीम गोंजालेज ने टीम काई पर की जीत हासिल
एनएक्सटी 2.0 के इस पीपीवी की शुरुआत टीम गोंजालेज बनाम टीम काई के वॉरगेम्स मैच से हुई। जिसमें टीम गोंजालेज (रकेल गोंजालेज, आईओ शिराई, कोरा जेड, के ली रे) ने टीम काई (डकोटा काई, एनएक्सटी विमेंस चैंपियन मैंडी रोज, एनएक्सटी विमेंस टैग टीम चैंपियंस गिगी डोलिन और जेसी जेने) पर एक शानदार जीत हासिल की।

एक बड़े से स्टील केज से घिरी दो रिंगों में इस मैच की शुरुआत के ली रे और डाकोटा काई ने की। जहां के ली रे काई पर बढ़त बनाती हुई नजर आईं। इसके बाद दोनों टीमों में से एक-एक करके सभी विमेंस सुपरस्टार रिंग में आई। जिसके बाद दोनो टीमों की सभी विमेंस सुपरस्टार्स एक-दूसरे से भिड़ने लगी।

यह मैच क्रूरता से भरा हुआ था। जिसे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है था। मैच के अंतिम क्षणों में कोरा जेड ने जेसी जेन को रोल कर दिया। जिसकी वजह से उनकी टीम ने इस क्रूरता भरे मैच में एक शानदार जीत हासिल की।

WWE NXT WarGames 2021 Results: ड्यूक हडसन ने मुंडवाया अपना सिर लिया था
आज रात के शो के सबसे आकर्षक मैचों में से एक मैच ड्यूक हडसन और कैमरून ग्रिम्स के बीच हुआ। जो एक हेयर बनाम हेयर मैच था। जिसमें कैमरून ग्रिम्स ने शानदार जीत हासिल की।

https://twitter.com/WWENXT/status/1467685155179532289

मैच के अंतिम क्षणों में जब हडसन ग्रिम्स को अपने कंधों पर उठाकर दूसरे कॉर्नर फेंकने जा रहे थे तब ही ग्रिम्स ने हडसन को रोलअप कर दिया और इस मैच में शानदार जीत हासिल कर ली। जिसके बाद मैच की शर्त के अनुसार हडसन को अपना सिर मुंडवाना था।

लेकिन हडसन इससे भागने लगे। लेकिन पूर्व मिलियन डॉलर चैंपियन ने उनका मुकाबला किया और उन्हें रिंग में ले आए। लेकिन हडसन ने ग्रिम्स पर हमला कर दिया और उन्हें कूर्सी पर बैठा दिया।लेकिन तब ही ग्रिम्स ने पलटवार करते हुए हडसन को कूर्सी पर बैठा दिया और ट्रिमर से उनके सिर के बाद काट दिए। लेकिन इसके बा हडसन वहां से भाग गए।

ये भी पढ़ें- WWE Raw Predictions: Edge के स्पेशल गेस्ट बनने पर इस हफ्ते Miz TV पर देखी जा सकती हैं ये 3 चीजें, जानिए क्या कर सकती है डब्ल्यूडब्ल्यूई इन दोनों सुपरस्टार के लिए प्लान

WWE NXT WarGames 2021 Results: टीम 2.0 ने टीम ब्लैक एंड गोल्ड को हराया
आज रात के मेन इवेंट में टीम 2.0 (ब्रॉन ब्रेकर, कार्मेलो हेस, ग्रेसन वालर, और टोनी डी’एंजेलो) ने दिग्गज टीम ब्लैक एंड गोल्ड (टॉमासो सिआम्पा, जॉनी गार्गानो, पीट ड्यूने और एलए नाइट) की टीम का सामना किया और इस मैच में शानदार जीत हासिल की।

इस मैच की शुरुआत जॉनी गार्गानो और कार्मेलो हेस ने की। जिसके बाद ग्रेसन वालर शार्क केज से रिहा होने वाले पहले सुपरस्टार बने और इसके बाद उन्होंने हेस के साथ मिलकर गर्गानो को खत्म करने के लिए मिलकर काम किया। लेकिन इसके बाद गार्गानो को ब्रुइज़रवेट पीट ड्यून का साथ मिला।

टोनी डी’एंजेलो, एलए नाइट, ब्रॉन ब्रेकर और अंत में टॉमसो सिआम्पा एक-एक करके रिंग में आए। जिसके बाद रिंग में क्रूरता अपने चरम पर थी। यह दर्शकों के लिए एक शानदार मैच था जो लगातार ब्लैक एंड गोल्ड के नारे लगाते हुए टीम ब्लैक एंड गोल्ड को चीयर कर रहे थे।

लेकिन इस मैच का परिणाम दर्शकों का दिल तोड़ने वाला रहा। क्योंकि मैच के अंत में ब्रॉन ब्रेकर ने एनएक्सटी चैंपियन टॉमासो सिआम्पा को एक पावर स्लैम लगा दिया था और इस मैच में टीम 2.0 को जीत दिला दी थी।

 

WWE

Editors pick