Tennis
नोवाक जोकोविच ने बेलग्रेड में खिताब जीता, फ्रेंच ओपन के लिये किया अच्छा अभ्यास

नोवाक जोकोविच ने बेलग्रेड में खिताब जीता, फ्रेंच ओपन के लिये किया अच्छा अभ्यास

जोकोविच ने बेलग्रेड में खिताब जीता, फ्रेंच ओपन के लिये किया अच्छा अभ्यास
नोवाक जोकोविच ने बेलग्रेड में खिताब जीता, फ्रेंच ओपन के लिये किया अच्छा अभ्यास- सर्बिया के शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शनिवार को घरेलू सरजमीं पर बेलग्रेड ओपन में अपने करियर का 83वां खिताब अपने नाम कर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के लिये अच्छा अभ्यास किया. जोकोविच ने फाइनल में एलेक्स मोलकान पर 6-4 6-3 […]

नोवाक जोकोविच ने बेलग्रेड में खिताब जीता, फ्रेंच ओपन के लिये किया अच्छा अभ्यास- सर्बिया के शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शनिवार को घरेलू सरजमीं पर बेलग्रेड ओपन में अपने करियर का 83वां खिताब अपने नाम कर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के लिये अच्छा अभ्यास किया.

जोकोविच ने फाइनल में एलेक्स मोलकान पर 6-4 6-3 से जीत दर्ज की. उनके लिये यह घरेलू सरजमीं पर करियर का तीसरा खिताब है। उन्होंने 2009 और 2011 में सर्बिया ओपन जीता था.

जोकोविच रोलां गैरां के पहले दौर में अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन से भिड़ेंगे. नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर को गुरुवार को जारी हुए फ्रेंच ओपन पुरुष के ड्रा में एक ही हाफ में जगह मिली है, इसका यह मतलब हुआ कि तीनों में कोई एक खिलाड़ी ही फाइनल में पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- French Open 2021: राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन ड्रॉ के एक ही हाफ में शामिल

पिछले साल जोकोविच को हराकर 13 वीं बार फ्रेंच ओपन के चैम्पियन बनने वाले नडाल क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रूबेलेव से भिड़ सकते है तो वही फेडरर के सामने अंतिम आठ में जोकोविच की चुनौती हो सकती है.

 

Editors pick