Tennis
Wimbledon: समीर बनर्जी ने जीता जूनियर स्लैम सिंगल्स का खिताब, फाइनल में विक्टर लिलोव को हराकर हासिल किया ये टाइटल, देखें वीडियो

Wimbledon: समीर बनर्जी ने जीता जूनियर स्लैम सिंगल्स का खिताब, फाइनल में विक्टर लिलोव को हराकर हासिल किया ये टाइटल, देखें वीडियो

Wimbledon: समीर बनर्जी ने जीता पहले जूनियर स्लैम सिंगल्स का खिताब, फाइनल में विक्टर लिलोव को हराकर हासिल किया ये टाइटल, देखें वीडियो
Wimbledon: समीर बनर्जी ने जीता जूनियर स्लैम सिंगल्स का खिताब, फाइनल में विक्टर लिलोव को हराकर हासिल किया ये टाइटल, देखें वीडियो – बंगाली मूल के अमेरिकी समीर बनर्जी (Samir Banerjee) ने विंबलडन जूनियर का फाइनल जीत लिया है। समीर (Samir Banerjee) ने अपने ही देश के विक्टर लिलोव को हराकर जूनियर स्लैम सिंगल्स का […]

Wimbledon: समीर बनर्जी ने जीता जूनियर स्लैम सिंगल्स का खिताब, फाइनल में विक्टर लिलोव को हराकर हासिल किया ये टाइटल, देखें वीडियो – बंगाली मूल के अमेरिकी समीर बनर्जी (Samir Banerjee) ने विंबलडन जूनियर का फाइनल जीत लिया है। समीर (Samir Banerjee) ने अपने ही देश के विक्टर लिलोव को हराकर जूनियर स्लैम सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इससे पहले 1990 में भारतीय मूल के लिएंडर पेस ने जूनियर विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें – श्रीलंका टीम के सभी खिलाड़ी कोरोना निगेटिव, सोमवार को बायो-बबल में कर सकते हैं प्रवेश

समीर बनर्जी का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था। 1980 के करीब उनके माता-पिता अमेरिका आ गए थे। इस समय समीर न्यू जर्सी में रहते हैं। जूनियर फ्रैंच ओपन में समीर ने विश्व में 19वां स्थान प्राप्त किया था।  उन्होंने अभी तक 16 टूर्नामेंट खेला है जिसमें से 10 बार वो फाइनल में पहुंच चुके हैं।  विबलंडन के फाइनल में समीर ने 7-5, 6-3 से अपनी जीत दर्ज की। यह पूरा गेम एक घंटे 22 मिनट तक चला।

देखें वीडियो –

Editors pick