Tennis
Wimbledon 2021 Final में पहुंचीं Karolina Pliskova, दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी से होगी खिताबी भिड़ंत

Wimbledon 2021 Final में पहुंचीं Karolina Pliskova, दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी से होगी खिताबी भिड़ंत

Wimbledon 2021 Final में पहुंची Karolina Pliskova, दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी से होगी खिताबी भिड़ंत
Wimbledon 2021 Final में पहुंचीं Karolina Pliskova, दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी से होगी खिताबी जंग: विंबलडन वीमेन सिंगल के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कैरोलिना प्लीस्कोवा ने एरीना सबैलेन्का को 2-1 सेट से हराकर विंबलडन 2021 के फाइनल में जगह बना ली है. अब कैरोलिना का विंबलडन फाइनल में सामना दुनिया की नंबर 1 प्लेयर […]

Wimbledon 2021 Final में पहुंचीं Karolina Pliskova, दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी से होगी खिताबी जंग: विंबलडन वीमेन सिंगल के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कैरोलिना प्लीस्कोवा ने एरीना सबैलेन्का को 2-1 सेट से हराकर विंबलडन 2021 के फाइनल में जगह बना ली है. अब कैरोलिना का विंबलडन फाइनल में सामना दुनिया की नंबर 1 प्लेयर एश्ले बार्टी से होगा. Karolina Pliskova पहली बार विंबलडन फाइनल में पहुंची है, जबकि ये उनका दूसरा ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा.

के० प्लीस्कोवा  – 5 , 6 , 6
ए० सबैलेन्का    – 7 , 4 , 4

दूसरा सेट – पहले सेट में हारने के बाद कैरोलिना प्लीस्कोवा ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की. कैरोलिना ने दूसरे सेट में 6 – 4 से जीत दर्ज की.

पहला सेट – एरीना सबैलेन्का और कैरोलिना प्लीस्कोवा के बीच पहला सेट कड़ा रहा, लेकिन एरिना ने इसमें बाजी मारी और 7 – 5 से सेट अपने नाम किया.

Wimbledon 2021 Semi Finals Live: Karolina vs Sabalenka Match Timing

कैरोलिना प्लीस्कोवा और एरीना सबैलेन्का के बीच विंबलडन का दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयनुसार आज (8 जुलाई) 8:00 pm बजे शुरू होगा. मुकाबले को जीतने वाली प्लेयर का सामना विंबलडन 2021 वीमेन फाइनल में एश्ले बार्टी बनाम एंजेलिक कर्बर के बीच जीतने वाली प्लेयर से होगा.

यह भी पढ़ें- WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के इन स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी

Karolina Pliskova vs Aryna Sabalenka head-to-head

Aryna Sabalenka और Karolina Pliskova 2 बार आमने सामने आई है, और दोनों बारी बाजी Aryna Sabalenka ने मारी है. Aryna Sabalenka ने दोनों बार तीनों सेट में जीत दर्ज करते हुए मुकाबले जीते हैं.

Editors pick