Tennis
US Open 2021: सुमित नागल, अंकिता रैना, गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन पर होंगी निगाहें, जानिए भारतीय खिलाड़ियों के US Open क्वालिफायर मुकाबलों के बारे में सब कुछ

US Open 2021: सुमित नागल, अंकिता रैना, गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन पर होंगी निगाहें, जानिए भारतीय खिलाड़ियों के US Open क्वालिफायर मुकाबलों के बारे में सब कुछ

US Open 2021: Sumit Nagal, Anikta Raina और रामकुमार रामनाथन पर होगी निगाहें, जानिए Indians at US Open 2021 Qualifiers के बारे में सब कुछ
US Open 2021: Indians at US Open: साल का आखिरी और चौथा ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2021 (US Open) 30 अगस्त से शुरु होने के लिए तैयार है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ से पहले 24 से 27 अगस्त के बीच क्वालिफायर्स के मुकाबले खेले जाएंगे। भारत की ओर से सब की निगाहें अंकिता […]

US Open 2021: Indians at US Open: साल का आखिरी और चौथा ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2021 (US Open) 30 अगस्त से शुरु होने के लिए तैयार है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ से पहले 24 से 27 अगस्त के बीच क्वालिफायर्स के मुकाबले खेले जाएंगे। भारत की ओर से सब की निगाहें अंकिता रैना (महिला एकल), सुमित नागल, प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन (पुरुष एकल) पर टिकी होंगी, जो मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने की कोशिश में होंगे। साल के पहले तीनों ग्रैंड स्लैम- ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन में प्रभावित करने में नाकाम रहने के बाद ये खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन कर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश का प्रयास करेंगे। US Open 2021 Qualifiers, Indians at US Open, Sumit Nagal, Anikta Raina

US Open 2021: अंकिता रैना

भारत की शीर्ष रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना अपनी पिछली हार को भुलाकर यूएस ओपन में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। इसी के साथ 28 वर्षीय अंकिता अपने करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने की कोशिश भी करेंगी। यूएस ओपन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्वालिफायर 2 तक का रहा है। अंकिता को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने के लिए अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना होगा। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन के बाद यूएस ओपन के डबल्स में भी डेब्यू करना चाहेंगी।

अंकिता रैना ने युगल वर्ग में 18 ITF खिताब और कुछ डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं। वह एकल रैंकिंग में शीर्ष 200 में प्रवेश करने वाली केवल पांचवीं भारतीय खिलाड़ी हैं। फिलहाल वह दुनिया में 198 वें स्थान पर है। पूर्व यूएस ओपन चैंपियन सामंथा स्टोसुर और विंबलडन फाइनलिस्ट सबाइन लिसिकी पर जीत दर्ज कर रैना ने भारतीय फैंस के बीच एक ख्याति बनाई है।

US Open 2021: प्रजनेश गुणेश्वरन

भारत के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन आगामी यूएस ओपन में भारतीय फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। वह पहले ही सभी ग्रैंड स्लैम के राउंड 1 में जगह बना चुके हैं और अब वो अपनी सफलता की सीढ़ी को ऊपर ले जाते हुए यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। वह किसी भी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। यूएस ओपन उन्हें भारत के लिए ग्रैंड स्लैम में अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका देगा।

इस 31 वर्षीय ने डबल्स में 2 एटीपी चैलेंजर्स और 8 ITF खिताब जीते हैं। विश्व में 158वें रैंक के खिलाड़ी गुणेश्वरन ने पुरुष एकल स्पर्धा में कांस्य पदक भी जीता था। US Open 2021 Qualifiers, Indians at US Open, Sumit Nagal, Anikta Raina

US Open 2021: सुमित नागल

AITA रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद सुमित नागल इस बार यूएस ओपन के अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेंगे। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले सीजन में राउंड 2 तक का सफर रहा है। इस बार वह कम से कम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगे। हालाँकि, ऑस्ट्रेलियन ओपन के राउंड 1 से बाहर होने के बाद से उनके खेल में गिरावट देखने को मिला है। नागल ने आखिरी बार टोक्यो ओलंपिक के शुरुआती दौर में जीत हासिल की थी। उन्होंने फ्रेंच ओपन में क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला था लेकिन विंबलडन में निराश किया। 24 वर्षीय ने यूएस ओपन 2020 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ खेला था।

US Open 2021: रामकुमार रामनाथन

भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन 2021 में अपने प्रभावशाली फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने फ्रेंच ओपन और विंबलडन में क्वालीफायर 2 और क्वालीफायर 3 में जगह बनाई थी। 26 वर्षीय खिलाड़ी यूएस ओपन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ हासिल करने के लिए अपना सब कुछ झोंक देना पसंद करेंगे। साल 2017 में यूएस ओपन के मौजूदा चैंपियन डोमिनिक थिएम पर सीधे सेटों की जीत उनका बेस्ट प्रदर्शन है।

US Open 2021: Indians at US Open

सुमित नागल बनाम Ficovich – रात 8.30 बजे (24 अगस्त)
अंकिता रैना बनाम Loeb – रात 8.30 बजे (24 अगस्त)

रामकुमार रामनाथन बनाम Donskoy – रात 1.40 बजे (25 अगस्त)
प्रजनेश गुणेश्वरन बनाम Schnur – TBD

ये भी पढ़ें – Cleveland Championships : Sania Mirza और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार Christina McHale क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

US Open 2021 Qualifiers, Indians at US Open, Sumit Nagal, Anikta Raina

Editors pick