Tennis
Rafael Nadal, US Open 2021: 10 दिन पहले टूर्नामेंट को बड़ा झटका; Roger Federer और Dominic Thiem के बाद नडाल भी बाहर

Rafael Nadal, US Open 2021: 10 दिन पहले टूर्नामेंट को बड़ा झटका; Roger Federer और Dominic Thiem के बाद नडाल भी बाहर

US Open 2021: Roger Federer और Dominic Thiem के बाद Rafael Nadal भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से बाहर, US Grand Slam 2021, US Open News
Rafael Nadal, US Open 2021: 10 दिन पहले टूर्नामेंट को बड़ा झटका; Roger Federer और Dominic Thiem के बाद नडाल भी बाहर- टेनिस ग्रैंड स्लैम US Open 2021 इस साल 31 अगस्त से खेला जाना है। इससे 10 दिन पहले शुक्रवार (20 अगस्त) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, 20 बार के ग्रैंड स्लैम […]

Rafael Nadal, US Open 2021: 10 दिन पहले टूर्नामेंट को बड़ा झटका; Roger Federer और Dominic Thiem के बाद नडाल भी बाहर- टेनिस ग्रैंड स्लैम US Open 2021 इस साल 31 अगस्त से खेला जाना है। इससे 10 दिन पहले शुक्रवार (20 अगस्त) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेनिश प्लेयर राफेल नडाल ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रियन प्लेयर डोमिनिक थिएम और 20 बार के ही ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर भी चोट के चलते टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। US Open 2021, Rafael Nadal, US Grand Slam 2021, Roger Federer, Dominic Thiem, US Open News

नडाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मेरे लिए 2021 सीजन अब यहीं खत्म हो गया है। ईमानदारी से कहूं तो मैं पिछले एक साल से अपने पैर की समस्या से बहुत परेशान हूं। मुझे रिकवर होने के लिए थोड़ा और समय चाहिए। मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं रहा। मैंने अपनी टीम और परिवार से बात करने के बाद ही यह फैसला लिया है। मैं पूरी तरह ठीक होकर वापसी करूंगा।

ये भी पढ़ें: US Open 2021: टेनिस ग्रैंड स्लैम को लगा बड़ा झटका, रोजर फेडरर के बाद इस स्टार प्लेयर ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया

डिफेंडिंग चैंपियन भी नहीं खेलेंगे
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने बुधवार (18 अगस्त) को ही टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा- यह बताकर मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मैं अपना यूएस ओपन खिताब बचाने के लिए मैदान में नहीं उतर सकूंगा। मुझे चोट के कारण इस सीजन आराम की सलाह दी गई है। मुझे पता है कि यह मैं अपने लंबे करियर के लिए कर रहा हूं। मैं अगली बार पूरी तरह फिट होकर वापसी करूंगा।

इससे पहले 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने भी चोट के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। 40 साल के फेडरर घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। उनको अब घुटने का तीसरी बार ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। अब टेनिस कोर्ट पर उनकी वापसी बेहद मुश्किल लग रही है।

किसने कितने ग्रैंड स्लैम जीते?
थिएम ने पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। जबकि रोडर फेडरर और राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा बराबर 20-20 ग्लैंड स्लैम खिताब जीते हैं। नडाल ने 13 फ्रेंच ओपन, 4 यूएस ओपन, 2 विंबलडन और 1 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। जबकि फेडरर ने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। US Open 2021, Rafael Nadal, US Grand Slam 2021, Roger Federer, Dominic Thiem, US Open News

Editors pick