Tennis
US Open 2021: उलटफेर का दौर जारी, Leyla Fernandez ने करबर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; Barbora Krejcikova ने मुगुरूजा को हराया

US Open 2021: उलटफेर का दौर जारी, Leyla Fernandez ने करबर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; Barbora Krejcikova ने मुगुरूजा को हराया

US Open 2021: Leyla Fernandez ने Angelique Kerber को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, Barbora Krejcikova ने Garbine Muguruza को हराया
US Open 2021: उलटफेर का दौर जारी, Leyla Fernandez ने करबर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; Barbora Krejcikova ने मुगुरूजा को हराया – शानदार फॉर्म में चल रही कनाडा की ‘जाइंट किलर’ लेला फर्नांडिज ने दो पूर्व चैम्पियन एंजेलिक करबर को हराकर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। Leyla Fernandez, Barbora […]

US Open 2021: उलटफेर का दौर जारी, Leyla Fernandez ने करबर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; Barbora Krejcikova ने मुगुरूजा को हराया – शानदार फॉर्म में चल रही कनाडा की ‘जाइंट किलर’ लेला फर्नांडिज ने दो पूर्व चैम्पियन एंजेलिक करबर को हराकर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। Leyla Fernandez, Barbora Krejcikova, US Open 2021, Angelique Kerber, Garbine Muguruza

अपने 19वें जन्मदिन से एक दिन पहले गैर वरीय लेला ने 2016 की विजेता एंजेलिक करबर को 4-6, 7-6, 6-2 से हराया। इससे पहले उन्होंने पूर्व चैम्पियन नाओमी ओसाका को बाहर किया था।

अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना से होगा।

वहीं पुरुष वर्ग में 18 साल के कार्लोस अलकारेज 1963 के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। स्पेन में राफेल नडाल के वारिस कहे जा रहे कार्लोस ने 32 साल के जर्मन खिलाड़ी पीटर जोजोविस्क को 5-7, 6-1, 5-7, 6-2, 6-0 से हराया।

उन्होंने पिछले मैच में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को हराया था। लगातार दो मुकाबले पांच सेट में जीतने वाले वह माइकल चांग के बाद सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। चांग ने 16 साल की उम्र में 1988 अमेरिकी ओपन में यह कमाल किया था।

अब उनका सामना कनाडा के 21 वर्षीय फेलिक्स औगर एलियासिमे से होगा जिन्होंने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 4-6, 6-2, 7-6, 6-4 से हराया।

महिला वर्ग में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका की टक्कर दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा से या 2021 फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेइसिकोवा से होगी।

अन्य मैचों में वान डे जैंडशल्प ने 11वें नंबर के खिलाड़ी डिएगो श्वार्त्जमैन को करीब साढ़े चार घंटे तक चले मैच में 6-3, 6-4, 5-7, 5-7, 6-1 से मात दी। अब उनका सामना दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से होगा।

वहीं, फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेइसिकोवा ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा को 6-3, 7-6 से हराकर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

आठवीं वरीयता प्राप्त क्रेइसिकोवा ने दूसरे सेट में 6-5 से पिछड़ने के बाद मेडिकल ब्रेक लिया। खेल बहाल होने पर उन्होंने लगातार सात अंक बनाए।

अब उनका सामना चेक गणराज्य की एरिना सबालेंका से होगा जो दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हैं।

मुगुरूजा 2016 फ्रेंच ओपन और 2017 विम्बलडन जीती हैं और पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रही लेकिन अमेरिकी ओपन में चौथे दौर से आगे कभी नहीं बढ़ सकीं। Leyla Fernandez, Barbora Krejcikova, US Open 2021, Angelique Kerber, Garbine Muguruza

ये भी पढ़ें – US Open 2021: यूएस ओपन में लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन नाओमी ओसाका के बाद वर्ल्ड नंबर-1 Ashleigh Barty भी हारीं

Editors pick