Tennis
French Open 2021 Qualifiers: नागल भी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम, भारतीय एकल चुनौती खत्म

French Open 2021 Qualifiers: नागल भी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम, भारतीय एकल चुनौती खत्म

सुमित नागल भी फ्रेंच ओपन 2021 के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम
French Open 2021 Qualifiers: नागल भी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम, भारतीय एकल चुनौती खत्म- भारत के टॉप खिलाड़ी सुमित नागल भी फ्रेंच ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में सीधे सेटों में हार के कारण इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए. हरियाणा के इस युवा खिलाड़ी को […]

French Open 2021 Qualifiers: नागल भी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम, भारतीय एकल चुनौती खत्म- भारत के टॉप खिलाड़ी सुमित नागल भी फ्रेंच ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में सीधे सेटों में हार के कारण इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए.

हरियाणा के इस युवा खिलाड़ी को पेरिस में क्ले कोर्ट के इस प्रमुख टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले में कल रात चिली के अलेजांद्रो ताबिलो से 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.

यह मुकाबला डेढ़ घंटे तक चला जिसमें नागल ने विश्व रैंकिंग में अपने से 23 पायदान नीचे 146 वें स्थान पर काबिज ताबिलो की दो बार सर्विस तोड़ी लेकिन इस बीच उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस भी गंवाई.

इस 23 वर्षीय खिलाड़ी की हार के साथ ही भारत का क्वालीफायर्स में अभियान भी समाप्त हो गया.

रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अब फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल के मुख्य ड्रॉ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन दोनों के लिए यहां अच्छा प्रदर्शन करके रैंकिंग अंक हासिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि 10 जून तक की आधिकारिक रैंकिंग से यह तय होगा कि कौन सा खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेगा.

सानिया मिर्जा ने टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है क्योंकि वह विंबलडन चैंपियनशिप में प्रवेश के लिए अपनी ‘विशेष रैंकिंग’ का उपयोग करना चाहती हैं.

नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.

ये भी पढ़ें – French Open 2021: प्रैक्टिस के दौरान क्ले कोर्ट पर दो बार फिसलीं नाओमी ओसाका, शेयर किया फनी वीडियो

Editors pick