Tennis
French Open: Roger Federer का बड़ा बयान, फ्रेंच ओपन से बाहर होने को लेकर दिए संकेत

French Open: Roger Federer का बड़ा बयान, फ्रेंच ओपन से बाहर होने को लेकर दिए संकेत

French Open से बाहर हो सकते हैं Roger Federer, इस वजह से ले सकते हैं बड़ा फैसला
French Open: Roger Federer का बड़ा बयान, फ्रेंच ओपन से बाहर होने को लेकर दिए संकेत: स्विस प्लेयर रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन 2021 को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोजर फेडरर ने कहा है कि वह फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला भी ले सकते हैं, और टूर्नामेंट छोड़कर लौट सकते हैं. रोजर फेडरर […]

French Open: Roger Federer का बड़ा बयान, फ्रेंच ओपन से बाहर होने को लेकर दिए संकेत: स्विस प्लेयर रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन 2021 को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोजर फेडरर ने कहा है कि वह फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला भी ले सकते हैं, और टूर्नामेंट छोड़कर लौट सकते हैं. रोजर फेडरर ने ऐसा क्यों और किस वजह से कहा, उससे पहले आपको बता दें कि पिछले मुकाबले में उन्होंने चार मुश्किल सेटों में खेलकर डी कोएफर को मात दी. और अंतिम 16 में प्रवेश किया. रोजर फेडरर ने 3-1 सेट से मुकाबला जीता, लेकिन कोएफर से जीत दर्ज करने में रोजर फेडरर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. चलिए जानते हैं कि रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन से हटने वाला बयान क्यों दिया.

खेल जारी रखना है या नहीं, मुझे तय करना होगा – रोजर फेडरर

रोजर फेडरर ने कहा, क्या मैं आगे खेलने आऊंगा या नहीं. 39 वर्षीय रोजर फेडरर की पिछले वर्ष घुटनों की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कई टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था. रोजर फेडरर ने आगे कहा, मुझे ये तय करना होगा कि क्या मुझे आगे खेल जारी रखना चाहिए या नहीं. क्या ये अपने घुटने पर अधिक दबाव देना नहीं है? क्या ये समय ना खेलने का फैसला करने का नहीं है?

पिछले वर्ष अपने घुटनों की सर्जरी करने के बाद फेडरर अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेल रहे हैं. रोजर फेडरर शुरुआत से कहते हुए आए हैं उनकी प्राथमिकता विंबलडन है, जो इसी महीने 28 तारीख से शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें- French Open: राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच की आसान जीत, चौथे दौर में पहुंचे

रोजर फेडरर ने कहा, मैं हर मैच के बाद अपने घुटने की स्थिति को देखता हूं, और अगली सुबह देखता हूं कि क्या मैं खेलने की स्थिति में हूं. फेडरर ने ये आज लम्बे चले मैच के बाद कहा, रोजर फेडरर को जीत के लिए कड़ी टक्कर मिली. मैच 3 घंटे 35 मिनट तक चला था. आपको बता दें कि रोजर फेडरर राफेल नडाल के साथ सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम (20) जीतने वाले पुरुष प्लेयर है.

Editors pick