Tennis
Naomi Osaka: US Open से बाहर होने के बाद Naomi Osaka ने लिया बड़ा फैसला, लिया अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक

Naomi Osaka: US Open से बाहर होने के बाद Naomi Osaka ने लिया बड़ा फैसला, लिया अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक

US Open से बाहर होने के बाद Naomi Osaka ने लिया बड़ा फैसला, अनिश्चितकाल के लिए टेनिस से लिया ब्रेक
Naomi Osaka: US Open से बाहर होने के बाद Naomi Osaka ने लिया बड़ा फैसला, लिया अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक- यूएस ओपन (US Open 2021) महिला सिंगल में टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब दुनिया (Female Tennis Players Ranking) की तीसरे नंबर की जापानी खिलाडी नाओमी ओसका हारकर बाहर हो […]

Naomi Osaka: US Open से बाहर होने के बाद Naomi Osaka ने लिया बड़ा फैसला, लिया अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक- यूएस ओपन (US Open 2021) महिला सिंगल में टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब दुनिया (Female Tennis Players Ranking) की तीसरे नंबर की जापानी खिलाडी नाओमी ओसका हारकर बाहर हो गई। कनाडा की लेला एनी फ़र्नांडिज़ (Leylah Annie Fernandez) ने नाओमी ओसाका को हराकर अंतिम 16 राउंड में जगह बनाई। इस हार के बाद नाओमी ओसाका ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने टेनिस से दूरी बनाने की खबर देते हुए कहा- मैं टेनिस से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने जा रही हूं।

US Open 2021: Naomi Osaka ने यूएस ओपन से बाहर होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा – मैं टेनिस से ब्रेक लेने जा रही हूं, और मुझे नहीं पता कि मैं अपना अगला टेनिस मैच कब खेलूंगी।

इससे पहले नाओमी ओसका ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद उन्होंने विंबलडन में भी नहीं खेलने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें – टेनिस की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी मारिया शारापोवा अपने मंगेतर के साथ बिता रहीं छुट्टियां, सोशल मीडिया पर ब्लैक बिकिनी पहने तस्वीर हुई वायरल

Naomi Osaka: लेला एनी फ़र्नांडिज़ की अब तक की सबसे बड़ी जीत !

कनाडा की लेला एनी फ़र्नांडिज़ ने शनिवार को तीसरे दौर के मुकाबले नाओमी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया। ये उनके करियर की सबसे बड़ी जीत में शामिल हो गया है। लेला अब चौथे राउंड में पहुंच गई है, और ये ग्रैंडस्लैम में उनका सर्वश्रेष्ठ है।

नाओमी ओसाका ने पहला सेट 7-5 से जीतकर अच्छी शुरुआत जरूर की थी, लेकिन अगले दोनों सेटों में लेले उन पर हावी नजर आईं। हालांकि नाओमी भी शानदार रही, लेकिन कड़े मुकाबले में लेले ने बाजी मार ली। और दोनों सेट 7-6, 6-4 से जीत लिए।

Editors pick